Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 5, 2021 | 6:50 PM
1068
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत एक नशेढ़ी अधेड़ ने नशे की हालत में दीपावली की देर रात अपने पत्नी को बांस के डन्डे से मार कर मौत के घाट सुला दिया। सुबह ग्रामीणों की सुचना पर घटना स्थल पर अपने टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
गुरूवार को दीपावली की देर रात ग्राम सभा कोटवा निवासी राजेश पुत्र दुद्धी नट लम्बे समय से ग्राम सभा पचार में रहकर ईट भठ्ठे पर मजदूर कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था तथा वहीं ग्राम सभा के एक क्षतिग्रस्त सामुदायिक भवन में सपरिवार रहता भी था। मृतका के तीन बच्चे बड़ा लड़का समीर (12 साल ), गंगा (7 साल लड़की),विजय (डेढ़ साल) थे, समीर के अनुसार घटना की रात पिता राजेश ने नशे की हालत मछली लेकर घर आया और मां हीना (35 साल) को मछली बनाने के लिए कहे, बात-बात में पति पत्नी में कुछ अन बन हो गयी, जिस पर पति ने पत्नी को मारने पीटने लगा। जिस पर बच्चों के चिल्लाने पर पहुंचे अगल बगल के लोगों ने एक बार बीच बचाव कर दिया, कुछ समय उपरांत नशे में धुत पति ने बांस के डण्डे से इस तरह मारा की पत्नी की मौके पर मौत हो गयी। ग्रामीणों की सुचना पर सुबह पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है l
मृतका की मां मदीना पत्नी इद्रीश निवासी मौजा पगार टोला मिश्रौली थाना रामकोला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
घटना की सुचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीयूषकान्त राय ने घटना क्रम का जायजा लिया।
पुलिस अभियुक्त को गिरफ़्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है..
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस