Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 27, 2023 | 9:49 PM
1031
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। यात्रियों को उनकी मंजिल तक ले जाने वाली ट्रेन में अक्सर हैरतअंगेज खबरें आती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर गुरुवार को आई जब एक महिला ने ट्रेन के अंदर ही बच्चे को जन्म दिया.
जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत बांद्रा से बरौनी जा रही गाड़ी सं-19037 अवध एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रही 32 वर्षीय महिला यात्री जिसको बगहां तक यात्रा करनी थी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी और उनके पति ने अपने मोबाइल के माध्यम से 12:00 पर रेल मदद पर अपनी समस्या बताई । सूचना के आधार पर उनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तानगंज स्वास्थ्य केंद्र की टीम अवध एक्सप्रेस के कप्तानगंज जं पर पहुँचने के पूर्व पहुँच गयी । गाड़ी के प्लेटफार्म सं-1 पर प्लेस होते ही कप्तानगंज रेलवे स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम महिला यात्री के सीट पर पहुँच कर महिला का परिक्षण किया और कप्तानगंज रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत मंडल चिकित्सक डॉक्टर सौम्या ने अपने टीम के साथ केबिन खाली कराकर परदों से कवर करके आवश्यक मेडिकल सुविधाओं के साथ उक्त महिला का सुरक्षित प्रसव कराया और महिला को आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराईं । महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। महिला यात्री ने चिकित्सकीय टीम एवं रेलवे प्रशासन को आकस्मिक सेवा के लिए धन्यवाद दिया गया। तदुपरांत महिला यात्री उसी अवध एक्सप्रेस से अपने गन्तव्य बगहां के लिए रवाना हो गयी ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज