हाटा: नवनिर्वाचित विधायक मोहन वर्मा को प्रमाण पत्र देते प्रेक्षक पी यन रविन्द्र,आर ओ उपजिलाधिकारी पूर्ण बोरा,ए आर ओ तहसीलदार सुमित कुमार सिंह।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट पर 101000 वोटों से कब्जा कर लिया है. वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, कमल का साथ छोड़कर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से हार मिली है. उन्हें भाजपा के सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने पटखनी दी है.
खड्डा विधानसभा सीट से निषाद पार्टी व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी विवेकानन्द पाण्डेय को 29847 वोट से जीत मिली है. विवेकानन्द पाण्डेय को 51422 वोट मिले हैं जबकि सपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा 20314 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे!
योगी कैबिनेट की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने जीत दर्ज की है. वह संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से फिर विधायक बनी हैं.
इस बार भी बुंदेलखंड की अधिकांश सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. सात जिलों की 19 विधानसभा सीटों में 17 पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने जीत का परचम लहराया है.
यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की दमदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय आएंगे और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करेंगे.
कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से भाजपा के असीम अरुण को 6 हजार 163 वोट से जीत मिली है. असीम अरुण को 1 लाख 20 हजार 219 वोट मिले हैं. जबकि सपा के अनिल दोहरे 1 लाख 14 हजार 56 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. असीम अरुण यूपी में अफसर रहे हैं.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कहा है- जिन राज्य में जिन पार्टी की जीत हुई है मैं उनका पार्टी की ओर से अभिनंदन करता हूं,कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है, गोवा-उत्तराखंड में उनकी जीत की उम्मीद थी लेकिन वो हार गई. अखिलेश और उनकी गठबंधन पार्टी से भी उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा.
गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40 हजार 144 वोटों से आगे चल रहे हैं. प्रदेश में BJP के आगे होने पर लखनऊ में BJP के कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं.
प्रतापगढ़ की रामपुरखास विधानसभा पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा उर्फ मोना चुनाव जीती हैं.
कासगंज जिले की अमापुर विधानसभा सीट 101 पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है.भाजपा प्रत्याशी हरिओम वर्मा ने यहां से जीते दर्ज की है.
बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत ने 14337 वोटों से सपा के राम मगन रावत को करारी शिकस्त दी है. दिनेश रावत को कुल 1,09555 वोट मिले तो, राम मगन 86119 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. वर्तमान विधायक बैजनाथ रावत का टिकट काटकर भाजपा ने दिनेश रावत को बनाया था प्रत्याशी.
रामपुर की मिलक विधानसभा सीट पर एक बार फिर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजबाला जीत दर्ज की है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने नोएडा सीट से एक बार फिर जीत हासिल की है. वह 1 लाख 75 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. भाजपा ने सपा के सुनील चौधरी को हराया है.
देवरिया विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट शलभ मणि त्रिपाठी (SHALABH MANI TRIPATHI) ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने सपा को 38 हजार से ज्यादा वोटे से हराया है. शलभ मणि त्रिपाठी को एक लाख से ज्यादा वोट मिले हैं, तो सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह को सिर्फ 62 हजार वोट मिले हैं.
नोएडा से BJP प्रत्याशी पंकज सिंह 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दादरी और जेवर में भाजपा का दबदबा दिख रहा है.
फर्रूखाबाद में सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त दिवेदी 16 राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी सुमन शाक्य से 19585 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, अमृतपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य सपा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र से 24669 वोट से आगे हैं. इसके अलावा भोजपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राठौर 14 राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी से 18823 वोट से आगे हैं तो कायमगंज सीट से अपना दल एस प्रत्याशी डॉ सुरभि गंगवार 18 राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर से 9397 वोट से आगे चल रही हैं.
यूपी में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है- यूपी का ये चुनाव बीजेपी ने विकास के आधार पर लड़ा था. आज बीजेपी की नहीं बल्कि विकास की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि ये मोदी और योगी के नेतृत्व का ही कमाल है कि आज बीजेपी ने यूपी में इतिहास रचा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी ने जो नकेल कसी थी, ये जीत उसी का नतीजा है. आज सूबे में महिला सुरक्षित हैं.
प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने यूपी में पार्टी की बढ़त के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.
चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके कहा है- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है. समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.
कौशांबी की विधानसभा सिराथू पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 11वें राउंड की मतगणना के बाद सपा की पल्लवी पटेल 875 वोट से आगे चल रही हैं. उन्हें अब तक 36765 वोट मिले हैं. जबकि यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 35890 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं.
सीतापुर की हरगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही ने 33 हजार से अधिक वोटों जीत दर्ज की है. राही को 1,17181 मत मिले हैं. जबकि सपा के रामहेत भारती को 77185 मत मिले हैं. इस सीट पर कुल मतदाता 3,25,210 हैं.
कुशीनगर। आज हो रहे मतगणना में जनपद के सभी सातों सीटों पर सातवें व आठवें राउंड तक हर विधानसभाओं में भाजपा जीतती नजर आ रही है। जिसमें दो सीटें तमकुहीराज विधानसभा जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी असीम अरुण से पीछे चल रहे हैं।जबकि फाजिलनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य भी काफी पीछे चल रहे हैं ।जिससे भाजपा के खेमे में खुशी का माहौल है तो सपा खेमे में मायूसी छाई हुई है।खैर मतगणना तो अभी जारी है अंतक देखा जाए किसके सर सेहरा बंधता है और कौन जनता का विधायक बनाता है।
सीतापुर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है. भाजपा प्रत्याशाी सुरेश राही ने हरगांव सीट पर 33 हजार वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया है.
मथुरा से बीजेपी सासंद हेमा मालिनी ने यूपी में बीजेपी की जीत पर कहा है- महंगाई आगे पीछे होती रहती है. कोई भी सरकार आती है तो मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी. अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.
गाजियाबाद से एक दुखद खबर सामने आई है. बसपा के पोलिंग एजेंट कृष्ण कुमार पुत्र अंकित यादव गाज़ियाबाद शहर विधानसभा की टेबल नंबर 11 पर तैनात थे. काउंटिंग के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया है.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ गए हैं. सपा प्रत्याशी और अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन पल्लवी पटेल उनसे आगे चल रही हैं. दोनों के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है.
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है. एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है.
फाजिलनगर विधानसभा से सातवे राउंड तक सुरेन्द्र कुशवाहा 28363 वोट,मनोज सिंह 375 वोट,इलिहास अंसारी 8720 वोट स्वामी प्रसाद मौर्य 14695 वोट सातवे राउंड में सुरेन्द्र कुशवाहा 13668 वोट से आगे चल रहे हैं
रामपुर में समाजवादी पार्टी का दबदबा है. सपा प्रत्याशी जनपद की सभी पांचों सीटों पर आगे चल रहे हैं. जेल में बंद आजम खान 32348 वोटों से लीड कर रहे हैं.
कुशीनगर विधानसभा से चौथे राउंड तक पी एन पाठक 13223 वोट, मुकेश्वर प्रसाद 2175 वोट बंटी राव 11139, चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पी एन पाठक 2084 वोट से आगे चल रहे हैं
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्ल पर भी हार का खतरा मंडराने लगा है. अजय लल्लू 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनके लिए इस फासले का पाट पाना मुश्किल होग.
भाजपा से बागी होकर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए जीत की राह मुश्किल हो गई है. फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 15 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.
मैनपुरी: दूसरे राउंड में करहल से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव 9400 वोट से आगे, मल्हनी से धनंजय सिंह जेडीयू 2338 वोट से आगे। गोरखपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8000 मतों से आगे। अभी दूसरे राउंड की मतगणना खत्म हुई है। कैंपियरगंज में भाजपा से फतेह बहादुर सिंह दूसरे राउंड में 600 वोट से आगे चल रहे हैं।
उन्नाव से रुझानों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. सपा, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.
चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. उधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जय श्री राम और योगी-मोदी के नारे लग रहे हैं. साथ ही में डमरु और शंख बजने लगा है.
चुनाव नतीजों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा है- नई हवा है. सपा सफ़ा है. बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं!. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था- सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है,भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था.
कौशाम्बी की सिराथू से भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल से 339 मतों से आगे चल रहे हैं। देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र में तीसरे राउंड की हुई गणना में भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी को 10881 और सपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह पिंटू को 6211 मत मिले है।
पूर्वांचल में मिर्जापुर की पांच सीटों में से चार पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी आगे है. वहीं, बलिया की सात में से पांच सीट पर समाजवादी पार्टी और दो पर बीजेपी आगे है. जालौन की तीन में से दो सीटों पर बीजेपी और एक पर सपा आगे है. गोरखपुर की पांच में चार सीट पर बीजेपी और एक पर सपा आगे है.
रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। कुल 400 सीटों के रुझानों में बीजेपी 283 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 104 सीटों पर आगे है जबकि बीएसपी 4 और कांग्रेस 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं अन्य 3 सीटों पर आगे है।
तमकुहीराज सीट से तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी असीम कुमार 7600 मतों से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी अजय लल्लू पीछे
तमकुहीराज विधानसभा सीट का आंकड़ा
रुझानों में बीजेपी 206 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 77 सीटों पर आगे है जबकि बीएसपी 4 और कांग्रेस 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं अन्य 3 सीटों पर आगे है।
लखीमपुर खीरी से बीजेपी आगे चल रही है. किसान आंदोलन के दौरान हिंसा के बाद ये सीट चर्चा में आई थी. किसान आंदोलन के दौरान यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर अपनी कार से किसानों को कुचलने का आरोप है. फिलहाल आशीष मिश्रा जमानत पर बाहर हैं, जिसके किसानों के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा सीट से बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी 3 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस क्षेत्र में तिवारी परिवार का दबदबा माना जाता है.

तमकुहीराज से कांग्रेस से अजय लल्लू पीछे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे, देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी आगे,गोरखपुर सदर से सीएम योगी आगे चल रहे, औराई से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर आगे, प्रयागराज पश्चिमी से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, प्रयागराज दक्षिणी से भाजपा के नंद गोपाल नंदी आगे, बबेरू से भाजपा के अजय पटेल 300 वोट से आगे, ललितपुर सदर से बीजेपी के राम रतन कुशवाहा आगे, अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय सिंह आगे, गौरीगंज बीजेपी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मटियारी आगे, कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे.
कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से आगे चल रही हैं.
इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ कामतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!
‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2022
वोटों की गिनती का एक घंटा पूरा हो गया है. शुरुआती रुझानों में अभी भी जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं. अब बीजेपी 120 और समाजवादी पार्टी 82 सीटों पर आगे है. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक आगे चल रहे हैं. इसी तरह रामपुर खास से अराधना मिश्रा आगे चल रही हैं.
स्वार सीट से सपा के अब्दुल्ला आजम आगे, जसवंतनगर से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आगे, शामली की कैराना सीट से नाहिद हसन आगे, बलिया सदर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह आगे, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया आगे, जेवर सीट से RLD के अवतार सिंह भड़ाना आगे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य आगे.
गोरखपुर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं वहीं करहल सीट से अखिलेश यादव भी बढ़त बनाए हुए हैं।
शुरुआती रुझानों में बीजेपी पूर्वांचल में आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी पश्चिम में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. बीजेपी की सीट ईवीएम की काउंटिंग के बाद कम हो रही हैं. अब समाजवादी पार्टी की सीट बढ़ रही हैं.
शुरुआती रुझानों में करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे, बहराइच से BJP की अनुपमा जायसवाल पीछे, वाराणसी दक्षिण से BJP के नीलकंठ तिवारी पीछे, अमेठी से सपा प्रत्याशी महाराजी देवी आगे, सरधना से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम आगे, मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल आगे, नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे.
पश्चिमी यूपी की 25 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं यहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा एक सीट पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.
योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पीछे चल रहे हैं। प्रतापगढ़ के कुंडा से राजा भैया आगे चल रहे हैं। यूपी के शुरुआती 26 मिनट के रूझानों में भाजपा ने 100 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। सपा भी 60 सीटों पर पहुंच गई है।
बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या फाजिलनगर सीट से पीछे चल रहे हैं. मेरठ की सभी सात सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने शतक लगा दिया है. फिलहाल बीजेपी 100 और समाजवादी पार्टी 50 सीटों पर आगे है. रुझानों में बहुजन समाज पार्टी तीन सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में स्वामी प्रसाद मौर्य, आज़म खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म, अदिति सिंह, ब्रजेश पाठक और रानी पक्षालिका सिंह आगे चल रही हैं.
शुरुआती रुझानों में इस वक्त बीजेपी 70 और समाजवादी पार्टी 45 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मायावती की बीएसपी दो सीटों पर आगे चल रही है. कैरान से बीजेपी आगे है और हाथरस में बीजेपी पीछे है.
अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. वाराणसी कैंट से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, लखनऊ कैंट से भी बीजेपी आगे चल रही है. यहां से योगी सरकार में न्याय मंत्री ब्रिजेश पाठक मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा में मतगणना हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। वाराणसी में सपा और सुभासपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। प्रदेश भर में मतगणना के लिए कुल 84 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें आगरा में सबसे अधिक पांच, अमेठी, अम्बेडकरनगर, देवरिया, मेरठ और आजमगढ़ में 2-2 व बाकी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…