Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 5, 2022 | 7:35 AM
1567
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में पुलिस एवं पशु तस्कारों के बीच मुठभेड़ हो गई. आमने सामने की इस मुठभेंड़ में हुई फायरिंग में दो तस्कर घायल होकर गिर गए. पुलिस ने घायल तस्करों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले की जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की रात्रि क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा की अगुवाई में जिले की स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा, तरया सुजान एसएचओ राजेन्द्र कुमार सिंह, तमकुहीराज एसएचओ अश्वनी कुमार राय, पटहेरवा एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह एवं पडरौना एसएचओ राज प्रकाश सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी चालक गुलाम,आरक्षी दिव्य मान यादव, आरक्षी आशुतोष कुमार सिंह,आरक्षी आलोक यादव,तमकुहीराज, आरक्षी अंकुर सिंह,कोतवाली पड़रोना पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंशीय पशुओं से लदी पिकअप का पीछा किया.
पुलिस द्वारा पीछा करता देख गो तस्कर लतवा चट्टी नहर के पास गाड़ी खड़ी कर भागने लगे. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्कर घायल हो गए. जिसे पुलिस टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने एक पिकअप, तीन गोवंशीय पशु, दो तमंचा, चाकू, कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है.
इन पकड़े गए पशु तस्करों की पहचान अब्दुल अजीज पुत्र मु0 नसरुद्दीन साकिन कोचिया मठिया पोरखभिण्डा थाना पटहेरवा कुशीनगर और प्रेम तिवारी पुत्र गोरख तिवारी साकिन नवादा परसौना थाना उंचका गाव जनपद गोपालगंज के रूप में हुई है. पुलिस ने प्राथमिक इलाज कराकर सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर करवा लिया. इसके बाद मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तरयासुजान पटहेरवा पड़रौना