कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खंड कप्तानगंज में रविवार के दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लगने से ग्राम सभा रामपुर चौबे में अचानक आग लगने से गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण आग बुझाते तब तक पछुआ की तेज हवा के कारण आग ग्राम बरवा खास, सिसवा शुक्ल, सुम्हाखोर, नरायन भड़सर,कारीतीन भड्सर के टोला मलगहिया,करईलिया, खपरधिक्का,सोहनी, सुधियानी, पटखौली,सोहनी, इन्दरपुर होते गणेश चौक तक आ पहुंची। कई दमकल विलम्ब से पहुँचने पर ग्रामीण नाराज दिखे।
आग लगने से ग्राम सभा सिसवा शुक्ल के किसान हसमुल्लाह, हजरत, दुखन, मेहंदी,अब्बास,छोटेलाल के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जो लगभग दो विगहा फसल जल कर राख हो गई। वहीं सुम्हाखोर के बरवा कला में पड़ोही,हंसा बालू लाल फेरई हरी की भुसा गोइठा रखने वी झोपड़ी जल कर राख हो गयी। तो वहीं भड़सर में एक झोपड़ी व कटरैन भी जलने है। लेकिन कोई जान माल की सूचना नहीं है। खबर सुनते जहां गांव के लोग आग बुझाने का अथक प्रयास कर रहे थे तो वहीं प्रशासन के आला अफसर भी लगे थे। वहीं कप्तानगंज थाने के पुलिस के जवानों ने भी आग बुझाने पर काबू करने में लगे रहे। वहीं क्षेत्र में राहुल दीक्षित सहित क्षेत्रो के लेखपाल मौके पर डटे रहे। वही नायब तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बताया कि समाचार किसी प्रकार की जान माल का कोइ नुकसान नहीं हुआ है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…