News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: दिन के उजाले में गो तस्कर और पुलिस के बीच चली गोली, दो पशु तस्कर जख्मी

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 5, 2024 | 6:30 PM
2996 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: दिन के उजाले में गो तस्कर और पुलिस के बीच चली गोली, दो पशु तस्कर जख्मी
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जिले में गुरुवार को दिन के उजाले में पशु तस्कर और पुलिस के बीच गोली चली हैं,जिसमे दो गो तस्कर गंभीर रूप से जख्मी हुए है,जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है,जिनका प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : माल वाहक पिकप से पांच प्रतिबंधित गो बंश...

जानकारी रहे की जनपद के थाना कोतवाली पडरौना थाना कप्तानगंज,साइबर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने पडरौना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बांसी चौकी के पास घेराबन्दी लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक बेलेरो वाहन आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले ही रुक कर लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया,जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया जिसमें अभियुक्त के पैर के निचले हिस्से में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया है जिनकी पहचान अनुप यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी हरिसेवक पुर नंबर-2 थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी पुत्र गुड्डू अंसारी निवासी खडवापट्टी थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार के रुप में हुयी है जिसको गिरफ्तार कर लिया गया उनके कब्जे से एक अदद अपराध में प्रयुक्त चार पहिया बोलेरो,अपराध में प्रयुक्त एक अदद दो पहिया वाहन अपाची नंबर UP57BN9343,दो अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, आठ अदद जिंदा कारतूस नाजायज 315 बोर, चार अदद फायर शुदा नाजायज खोखा कारतूस 315 बोर, अपराध से अर्जित अवैध धन नकद दस हजार रुपए भारतीय मुद्रा के अपराध में प्रयुक्त तीन अदद मोबाइल भिन्न- भिन्न कम्पनियों के बरामद किया गया। घायल,गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया ।

उल्लेखनीय है कि ये दोनों बदमाश शातिर गौ-तस्कर है इसमें अनूप यादव जो की गोरखपुर का रहने वाला है जिसके ऊपर बीस से भी ज्यादा मुकदमे है तथा अन्य बदमाश खुर्शीद अंसारी जो भी गौ तस्करी में संलिप्त रहता है जो कि बिहार के रहने वाला है यह भी मालूम चला है कि अनूप यादव गोरखपुर से थाना पिपराइच और थाना खजनी की घटना जिसमें गौ- तस्करी का अपराध किया था और एक व्यक्ति का टांग पर चोट भी किया था उसमें भी शामिल है। साथ उनके पास से एक चार पहिया वाहन एक दो पहिया वाहन एवं बाकी चीज वह मिली है हमारी कमिंग अभी भी जारी है सूचना मिली है कि उनके बाकी के सदस्य और भी यहां पर है तो हमारी टीम लगातार कांबिंग कर रही है कि जितने भी टीम के मेंबर है सभी को रगड़ के जेल भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में जनपद गोरखपुर, कुशीनगर इत्यादि में घटना कार्य करने वाले अनूप यादव खुर्शीद अंसारी इनको गोली लगकर इनको अस्पताल भेजा गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना आशुतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत साइबर थाना ,थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज जनपद आलोक यादव प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी उप निरीक्षक आकाश सिंह संदीप यादव चौकी प्रभारी सुभाष चौक हेड कांस्टेबल सनातन सिंह स्वाट टीम संतोष सिंह स्वाट टीम रणजीत यादव कांस्टेबल शिवानंद सिंह स्वाट टीम अखिलेश गुप्ता साइबर थाना शामिल रहे।

यहां बताना लाजमी होगा कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देकर नवाजा है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020