Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 8, 2021 | 4:53 PM
570
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। दशहरा व दीपावली के त्यौहार को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानन्द गुप्ता व अमित राना की संयुक्त टीम ने कप्तानगंज के नगर क्षेत्र में आजाद चौक स्थित राम प्यारे अग्रहरी के किराने की दुकान से मूंगफली का दाना व गणेश चौक के सोहनी स्थित सूर्य जयसवाल की दुकान से इण्डिया ब्रान्ड काजू का नमूना संग्रहित कर जांच हेतू प्रयोगशाला भेजे। इसकी भनक लगते ही नगर के खाद्य सामग्री से संबंधित दुकानदारों ने अपनी अपनी सटर कुछ समय के लिए बन्द कर दियl
Topics: कप्तानगंज