News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: चोरी के सामान के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 23 लाख रुपये का सामान बरामद

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jul 11, 2024 | 6:57 PM
1518 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: चोरी के सामान के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 23 लाख रुपये का सामान बरामद
News Addaa WhatsApp Group Link

चोरी की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी/ज्ञानेन्द्र पाण्डेय

कुशीनगर।जनपद के थाना अहिरौली बाजार पुलिस स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चोरी के 23 लाख रुपए के सामान के साथ 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त सूचना के मुताबिक अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पकडी बावन तिराहे के निकट निर्माणाधीन आईटीआई कालेज भलुही के पास से मुकदमा अपराध संख्या 69/2024 धारा 380/457/411/413/414 भादवि, मुकदमा अपराध संख्या 148/2024 धारा 380/457/411/413/414 भादवि, मुअ0सं0 232/2024 धारा से सम्बन्धित 4 नफर शातिर चोर 1- सुग्गन गौड़ पुत्र श्रीचन्द्र गौड़ निवासी डुमरी सवांगी पट्टी थाना हाटा जनपद कुशीनगर 2.योगेन्द्र उर्फ जोगेन्द्र राव पुत्र स्व0 राजकिशोर राव निवासी सिघना थाना हाटा जनपद कुशीनगर 3.जावेद पुत्र सैय्यद अली निवासी डुमरी सवांगी पट्टी थाना हाटा जनपद कुशीनगर 4.विक्की राव पुत्र सुरेन्द्र प्रताप राव निवासी सिघना थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये सामान 9 अदद बैट्री, 2 अदद LED TV, 1 अदद एम्पलीफायर, 2 अदद मानीटर, 1 अदद की-बोर्ड व माउस, 1 अदद CPU, 03 अदद इन्वर्टर, 1 अदद वाई-फाई राउटर, 1 अदद पावर सप्लाई व 1 अदद लैपटाप तथा अपराध में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल पल्सर (यू0पी0 57 BP 5985) व एक अदद बोलेरो गाड़ी (यू0पी0 78 CY 2912) तथा चोरी करने में प्रयुक्त लोहे का रम्मा व प्लास व भिन्न भिन्न उपकरण, एक अदद मोबाइल फोन तथा 2600/- रूपये नगद की बरामदगी की गयी है।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उनके विरूध्द अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

अपराध करने का तरीका

पुलिस द्वारा पुछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि सुग्गन गौड़ का एक लम्बा अन्तर्जनपदीय चोरी का आपराधिक इतिहास है।सुग्गन गौड़ की ससुराल व रिश्तेदारी थाना क्षेत्र अहिरौली बाजार में है जिसके कारण अहिरौली बाजार क्षेत्र मे इसका आना जाना लगा रहता है इसी का लाभ लेकर थाना अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विद्यालयों व पंचायत भवनों की रेकी कर विद्यालयों को लक्ष्य बनाकर रात में सुग्गन गौड़ अपने भाई सूरज गौड़ के साथ पल्सर मोटरसाइकिल से व इसका तीसरा साथी जावेद इनसे कुछ दूरी पर अपनी बोलेरो गाडी से रहता था उसके बाद तीनों लोग मिलकर सुनसान विद्यालय में मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी करते थे औऱ चोरी किये गये सामान को बोलेरो पर लादकर ठिकाने पर लगा देते थे इनके द्वारा केवल थाना क्षेत्र अहिरौली बाजार में ही विद्यालय व पंचायत भवन में कुल 07 चोरियों की गयी थी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में: प्रभारी निरीक्षक अहिरौली रवि कुमार राय,स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रियांशु राय, उपनिरीक्षक शरद भारती प्रभारी सर्विलांस जनपद कुशीनगर उपनिरीक्षक राजनारायन यादव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर 6-प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शुभम कुमार भार्गव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर,उपनिरीक्षक अतुल कुमार बिन्द थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर, हेड कांस्टेबल सुशील सिंह सर्विलांस सेल हेड कांस्टेबल शम्मी सर्विलांस सेल हेड कांस्टेबल अभिषेक सर्विलांस सेल हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव थाना अहिरौली बाज़ार कांस्टेबल धर्मेंन्द्र कुमार,मनोज सिंह यादव कम्प्यूटर आपरेटर हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार हेड कांस्टेबल सनातन सिंह स्वाट टीम पडरौना संतोष सिंह स्वाट टीम पडरौना रणजीत यादव स्वाट टीम राहुल सिंह स्वाट टीम संदीप भाष्कर स्वाट टीम कांस्टेबल शिवानन्द सिंह स्वाट टीम ऋषिपटेल स्वाट टीम शामिल रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking