कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील सीमा पर शिधावल चौक के समीप मगडीहा स्थित जायसवाल सा मिल प्रितम फर्नीचर हाउस पर अवैध जंगली लकड़ी चिरान होने की मुखबिर की सुचना पर गोरखपुर व कुशीनगर वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। मौके पर 7बोटा हरा साखू,18नग ताजा चिरान किया हुआ लकड़ी, तथा प्रयुक्त पिकप यूं.पी-52 एफ 5322 नं.की गाड़ी बरामद हुई। तथा अवैध कारोबार में लिप्त अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र हरीलाल को वन कर्मियों ने दौड़ा कर दबोचा तथा उक्त जायसवाल सा मिल प्रितम फर्नीचर हाउस को विधिक कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया।
शनिवार को गोरखपुर कप्तानगंज मार्ग पर सिधावल चौराहे के समीप मगडीहा में जायसवाल सा मिल प्रितम फर्नीचर हाउस पर अवैध जंगली लकड़ी चिरान होने की किसी मुखबिर ने वन कर्मियों को सूचना दी, जिस पर तत्परता दिखाते हुए गोरखपुर व कुशीनगर वन अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उपरोक्त मिल पर छापामारी की , छापामारी के दौरान 07बोटा हरा साखू,18नग ताजा चिरान हुआ लकड़ी,तथा कारोबार में प्रयुक्त पिकप यूपी52एफ-5322 नम्बर की गाड़ी बरामद हुई। तथा करोबारी देवेन्द्र पुत्र हरीलाल रजही गोरखपुर को बन दरोगा ने दौड़ा कर दबोचा। तथा विधिक कार्यवाही करते हुए प्रयुक्त पिकप व लकड़ी को कब्जे में लेकर जायसवाल सा मिल फर्नीचर हाउस को मौके पर आरा मशीन को सील कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिये।
इस दौरान अमित श्रीवास्तव रेंजर हाटा,विनोद सिंह वन दरोगा कप्तानगंज,शम्भू राजभर वन रक्षक कप्तानगंज, सत्य प्रकाश चौरसिया,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी तिनकोनिया गोरखपुर, अजीत प्रताप सिंह वन दरोगा गोरखपुर,प्रदीप सिंह वन रक्षक गोरखपुर शामिल रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…