Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 20, 2024 | 4:54 PM
2200
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आईपीएस धवल जायसवाल की अगुवाई वाली कुशीनगर पुलिस ने ठगी के एक ऐसे गिरोह का खुलासा करने में कामयाबी पाई है, जो अच्छे पैसे और जॉब की चाह में विदेश जाने की इच्छा रखने वाले भोले-भाले और मासूम लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी बिहार के पश्चिमी चम्पारण और एक आरोपी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाले हैं, जबकि अन्य ठग कुशीनगर जिले के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 11 लाख नगद रूपये, कई फर्जी सिमकार्ड, मोबाइल फोन, लैपटॉप पीड़ितों के पासपोर्ट आदि बरामद किए हैं. आपको बता दे, इस सराहनीय कार्य में प्रमुख रूप से भूमिका निभाने वाले पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा 50,000/- रु0 नगद एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल कुशीनगर द्वारा 25,000/- रु0 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कुशीनगर पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा किये गए पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग भारत टेक्निकल इस्टीट्यूट की आड में जो सैकडो भोले-भाले लोगो को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी व धोखाधडी से हवाई टिकट कूटरचना कर उपलब्ध करा देते थे तथा अपने भारत टेक्निकल इस्टीट्यूट नाम से स्थापित संस्थान के कार्यालय में स्थापित किये गये इलेक्ट्रानिक सिस्टम से आनलाईन पेन सिग्नेचर गुगल बेवसाईट से साईट से भिन्न- भिन्न देशो जैसे कुवैत,उज्बेकिस्तान,कतर, सउदी अरब, कम्बोडिया, मलेशिया, हांकांग, इजिप्ट आदि के अन्तर्गत स्थित भिन्न-भिन्न कम्पनियों के सर्विस आफर लेटर को हैकर तथा कम्पनी के विभागध्यक्षो के नाम व हस्ताक्षर को अपने इलेक्ट्रानिक सिस्टम में एमएस वर्ड व एमएस एक्सेल में सिफ्ट कर कूटरचित दस्तावेजो को निकालकर तथा मौजूद कूटरचित मुहरो की सहायता से स्वफर्जी हस्ताक्षरित कर भोले भाले लोगो को धोखाधडी से उक्त कागजात उपलब्ध करा देते है तथा उनसे मोटी रकम ले लेते है तथा इन भोले -भाले लोगो का स्वास्थ का फिटनेश सर्टीफिकेट भी अपनी मर्जी से फर्जीवाडा कर तथा इनसे अलग से हजारो रूपये वसूलकर कूटरचित दस्तावेजो का भी इस्तेमाल कर फिटनेस सर्टीफिकेट कुशीनगर में स्थित जैसे- कान्हा डाईग्नोस्टिक सेण्टर, कुमकुम डाईग्नोस्टिक सेण्टर व सेवा डाइग्नोस्टिक सेण्टर के कुछ व्यक्तियों के मिलीभगत से भोले भाले लोगो से ज्यादा मात्रा में पैसा वसूलते है तथा इनको छल कर उनसे से भी आधा पैसा उसके बिना जानकारी के आपस में बाट लेते है एवं इनको दिल्ली मुंम्बई आदि एयरपोर्टो में भेजकर विदेश जाने के लिए भेजे देते है। इन भोले भाले लोगो को तब पता लगता है कि यह एयर टिकट व बीजा कागजात व आफरिंग लेटर फर्जी है तथा निराश होकर मन मारकर वापस आ जाते है तथा जब ये लोग पुनः भारत टेक्निकल इन्स्टीट्यूट कार्यालय अपना पैसा वापस लेने आते है तब तक ये लोग फरार हो जाते है तथा तभी यह भी पता लगता है कि ये लोग अपना नाम बदलकर व यह फर्जीवाडा कार्यालय चला रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के अगुवाई में कुशीनगर पुलिस साईबर अपराधों के विरुध्द एवं साईबर अपराध की घटना का अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है इसी क्रम में शनिवार को कोतवाली पडरौना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला व निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 आलोक कुमार के संयुक्त प्रयास द्वारा भिन्न-भिन्न जगहों से मु0अ0सं0 25/24 धारा 406,419,420,467, 468, 471,120 बी , भादवि व 66 C, 66D IT ACT की थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर का सफल अनावरण करते हुए 8 शातिर साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी तथा मौके/कब्जे से देश विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पीडितो के साथ हुए फर्जीवाडे के रूपये 11,00,000/- रु0 नगद व अपराध में प्रयुक्त एक अदद लैपटाप, 12 अदद मोबाईल फोन मल्टिमीडिया व 16 अदद पासपोर्ट, 29 अदद फर्जी सिमकार्ड, 19 आधार कार्ड, 3 अदद ATM कार्ड, एक अदद डेक्सटाप, एक अदद सीपीयू, एक अदद हार्ड डिस्क, एक अदद कलर प्रिंटर, 54 अदद कूटरचित सरकारी व प्राईवेट मुहरे भिन्न-भिन्न, 48 अदद भिन्न-भिन्न देशो (कुवैत ,उज्बेकिस्तान, करत, सउदी अरब, कम्बोडिया , मलेशिया, हांकांग, इजिप्ट) के कूटरचित सर्विस आफर लेटर, 12 अदद कूटरचित मेडिकल फिटनेश के फर्जी प्रमाण पत्र, 03 अदद रजिस्टर व सैकडो अन्य भिन्न कागजात फर्जीवाडे के आदि प्रमाण पत्र व एक अदद चारपहिया वाहन (KWID) की बरामदगी की गयी। उक्त गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर फर्जीवाडा कर बेरोजगार नौयुवकों के भविष्य खेलवाड कर अवैध रुप से धन अर्जित करते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अब पुलिस अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही जुट गयी है।
आपको बता दे गिरफ्तार ठगो की पहचान आदर्श सिहं उर्फ मोनू राव उर्फ अंकित निवासी साखोपार थाना कसया, राजन यादव निवासी बगहा थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार, अजय मौर्य निवासी बरपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, अविनाश राव निवासी बंगाली पट्टी थाना विशुनपुरा, अरविन्द पाण्डेय निवासी गोडरिया थाना विशुनपुरा, पीयूष कुमार गौतम निवासी चन्दनपुर मलगहा थाना रामकोला, ओकारेश्वर दीक्षित निवासी सिरसिया दीक्षित थाना कोतवाली पडरौना, धीरज कुमारनिवासी कोटवा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया पड़रौना रामकोला विशुनपुरा