Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 24, 2023 | 6:17 PM
1495
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गणेश चौक स्थित सावित्री हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान हुये प्रसूता की मौत के मामले में बुधवार को कप्तानगंज पुलिस ने हास्पिटल संचालन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के 15/ 16 फरवरी की रात में इन्दु देवी पत्नी मुन्ना राजभर उम्र 35 वर्ष निवासी चंद्रपुर अहिर टोली थाना रामकोला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गणेश चौक पर स्थित सावित्री हॉस्पिटल में डिलीवरी कराने के लिए परिजनों ने भर्ती कराया था। जिसमें ऑपरेशन के दौरान बच्ची पैदा हुई, चिकित्सक के लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई, वही बच्ची स्वस्थ थी।
मरीज की मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया तथा कार्यवाही को लेकर100 नंबर पुलिस को सूचना दी।
जिस पर पुलिस ने मामले को शांत कराया परिजन मृतका के शव को लेकर अपने थाना रामकोला पहुंच कर कार्यवाही के लिए प्रभारी निरीक्षक से मांग की।
जिसको गंभीरता से लेते हुए रामकोला प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने आरोप था कि अप्रशिक्षित बिना डिग्री के डॉक्टरों द्वारा हमारे मरीज का ऑपरेशन किया गया जिसमें घोर लापरवाही बरती गई अस्पताल भी बिना रजिस्ट्रेशन का है आशा के बहकावे में आकर हम लोगों ने इस अस्पताल में अपने मरीज को भर्ती कराया था। वहीं अस्पताल में इस घटित घटना से अस्पताल प्रबंधन पूरे अस्पताल में ताला बंद कर फरार हो गया था।
सुचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटेरिया एसडीएम मोहम्मद जफर तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रितेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ अस्पताल पर पहु़ँच कर तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया था। जिसके तहत अस्पताल संचालक के विरुद्ध डिप्टी सीएमओ आरडी कुशवाहा के तहरीर पर अस्पताल संचालक दुर्गेश विश्वकर्मा पता अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने 304 ए व इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 15( 3) के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी थी। मुकदमा दर्ज के बाद आरोपी फरार चल रहा था जिसको पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अंततः 3 माह बाद बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद आरोपी की तलाश जारी थी जिसकी गिरफ्तारी आज की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक धनंजय कुमार राय, उपनिरीक्षक सूर्यभान यादव, कांस्टेबल रितेश यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज