कुशीनगर। पत्रकार उत्पीड़न को आल इण्डिया जर्नलिस्ट प्रेस क्लब बर्दाश्त नहीं करेगा। कप्तानगंज में रविवार को ऑल इंडिया जर्नलिस्ट प्रेस क्लब जिला इकाई कुशीनगर की एक बैठक स्वामी विवेकानन्द विद्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारों ने पत्रकार हित और संगठन की मजबूती को सर्वोपरि बताया। आयोजित बेठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने संगठन की मजबूती विस्तार और संगठन द्वारा एक वर्ष के भीतर किए गए पत्रकार हित के कार्यों को विस्तार से संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों के बीच रखा।
श्री यादव ने कहा की जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक आए दिन पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं घटित हो रही हैं, दर्जनों बेगुनाह पत्रकारों के उपर जहां फर्जी मुकदमे दर्ज हुए हैं। वही कई पत्रकारों की हत्या भी हो चुकी है। पत्रकारों को घुड़की धमकी दिया जाना आम बात हो गई है। अध्यक्ष ने जनपद स्तर पर एक पत्रकार सम्मेलन कराने का सुझाव रखा जिसको सभी उपस्थित पत्रकारों ने हर्ष ध्वनि से स्वीकार किया। जिला महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने चेतावनी भरे लहजे में कहा की जनपद में अगर किसी पत्रकार के साथ उत्पीड़न की घटना घटी तो हमारा संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा। बैठक को हाटा तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी एस जेड सामानी कप्तानगंज तहसील अध्यक्ष अभिषेक कुमार पांडेय आदि ने भी संबोधित किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके वर्मा के अनुमोदन पर बरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश मद्धेशिया को संगठन में जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
इस दौरान हरे कृष्ण मद्धेशिया, मनोज अग्रहरी, रविंदर कुमार, विवेक कुमार तिवारी, अजय कुमार कन्नौजिया, ब्रजेश कुमार आर्या सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…