News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: सामूहिक विवाह में पढ़े गए मंत्र और हुआ निकाह, 164 वर-वधुओं ने मौलवी और पंडितों से लिया आशीर्वाद

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Jun 30, 2023 | 9:46 PM
823 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: सामूहिक विवाह में पढ़े गए मंत्र और हुआ निकाह, 164 वर-वधुओं ने मौलवी और पंडितों से लिया आशीर्वाद
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय ब्लाक सभागार में सामुहिक विवाह में 164 जोड़े का विवाह पुरोहित व मौलवी ने अपने-अपने रीत- रिवाज व बैदिक मंत्रोच्चार एवं निकाह पढ़ाकर विवाह की सभी रस्में पूरी करायी,जिसके साक्षी रहे गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मंत्री अतुल सिंह ने वर बंधू व उनके माता-पिता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

शुक्रवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के ब्लाक सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 164 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी विकास खण्ड व जिले के सभी नगर पंचायतों की सामुहिक विवाह सम्पन्न हुयी, जिसमें हिन्दू 148 व मुस्लिम 16 जोड़े रहे, पुरोहित पं. कृष्णा नन्द त्रिपाठी ने हिन्दू रीति-रिवाज व मंत्रोच्चार के साथ सामुहिक विवाह की सभी रस्में पुरा करायी‌। वहीं मुस्लिम सम्प्रदाय के मौलवी मुहम्मद अंसारी ने मुस्लिम जोड़ो को मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह पढ़ा कर विवाह सम्पन्न करायी।

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह ने कहा कि बेटियों की शादी कराना एक महान पुनीत कार्य है कन्या दान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है, सरकार द्वारा संचालित सामुहिक विवाह योजना सराहनीय एक कार्य है जिसे जनपद में हर बर्ष हजारों गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है।श्री सिंह ने सभी नव दम्पतियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं विवाह हेतु शासन द्वारा 51000/- हजार रूपये का सहयोग राशि दी जाती‌ है जिसमें 35000 हजार रूपये खाते में भेजा जायेगा, और 6000 हजार रूपया बरातियों के जलपान व भोजन इत्यादि, तथा10,000 हजार रूपये में ट्राली बैग,बर बंधू के लिए बस्त्र,पायल,विछुआ, मोबाइल कुकर व सिंगार का सामान इत्यादि रहता है। इसका अनुदान लेने के लिए लड़की के शादी तय होने के उपरांत आन लाइन पंजीकरण कराना होता है।

कार्यक्रम के अन्त खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला ने नव दम्पतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की सभी योजना को हर गरीब तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी खड्डा बिनीत यादव,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण श्याम सुन्दर तिवारी डा.बी पी सिंह,रूद्र प्रकाश सिंह, बब्लू सिंह ,राजेश गुप्ता, रानू अग्रहरी सहित ब्लाक कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking