Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 1, 2021 | 8:37 PM
782
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के रामकोला ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा खोटाही के टोला घोसीपुर में खाद गढ्ढे की जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण को हटवाया गया
मालूम हो कि खोटाही के टोला घोसीपुर में खाद गढ़े की जमीन पर मिट्टी डलवाकर पीछे घर बनाकर सामने सड़क किनारे मिट्टी डलवाकर अवैध कब्जा किये थे। ऊपर से शख्त आदेश के बाद तहसील प्रशाशन नायब तहसीलदार रवि कुमार यादव ने अपने साथ तहसील के सात राजस्व निरीक्षक सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर अबैध कब्जे को हटवाया, सड़क से 18 डिसमिल की जमीन खाद गढ्ढे की जमीन है,जिसपर सिकन्दर पुत्र एनुल ने कब्जा जमाए बैठे थे,नोटिस के बाद भी नही हटाया गया तो प्रशाशन ने मौके पर पहुँचकर जेसीबी बुलाकर खाद गढ़े की जमीन से मिट्टी अतिक्रमण को हटवाया।
इस मौके पर लेखपाल राजेन्द्र चौबे,उमेश शाही,मुकुट विहारी,हरिशंकर कुशवाहा, दिलीप सिंह, सुरेन्द्र प्रजापति,आशुतोष कुमार व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज रामकोला