Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 18, 2023 | 9:32 PM
746
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। रामकोला कप्तानगंज मार्ग पर स्थित रामपुर बगहा कुटी के पास पिकप व बाइक की आमने सामने टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल राहगीरों व अगल बगल के लोगो ने घटना की जानकारी रामकोला थाने को दी, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को 108 एम्बुलेंस से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां डाक्टरों ने घायल का हालत नाजुक देख जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया घायल की पहचान अभय पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी गजरा थाना कप्तानगंज कुशीनगर के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला कप्तानगंज मार्ग पर स्थित रामपुर बगहा कुटी के समीप अपनी बहन के घर गडुलहा गांव से अभय पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय उम्र 24 वर्ष अपने घर गजरा थाना कप्तानगंज वापस बाइक से जा रहा था की रामकोला की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही पिकप के आमने सामने जोरदार टक्कर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया घटना देख राहगीरों और अगल बगल के लोग एकत्रित हो गये घटना की जानकारी रामकोला पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी पुलिस व ग्रामीणों ने घायल को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां घायल की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस रामकोला