Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 24, 2022 | 5:47 PM
1848
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के थाना तमकुहीराज एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक देवर ने हिस्सेदारी को लेकर अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
मिल रही जानकारी के मुताबिक थाना तमकुहीराज अंतर्गत नगर पंचायत तमकुही राज के वार्ड नंबर एक अंबेडकरनगर में नहर के पास आवासी परिसर में राजकिशोर का आवास है, उनके दोनो लड़के में आपसी हिस्सेदारी को लेकर कुछ दिनों से झगड़ा फसाद होता चला आ रहा था। आज फिर मृतका के पति प्रत्येक दिन के तरह ईट भट्ठे पर सुबह काम करने चला गया, वही घर के बच्चे स्कूल चले गए फिर राज किशोर का छोटा लड़का गुरुवार के दिन दोपहर लगभग 2 बजे हिस्से बटवारे को लेकर अपने भाभी से झगड़ा करने लगा और विवाद इतना बढ़ गया की उसने अपने बड़ी भाभी को हत्या कर दिया। जब घर पर वापस बच्चे स्कूल से वापस आए तो खून से लथपथ देख चीखने चिलाने लगे। शोर सुन कर अगल बगल के लोग ईकठा हुए, तब तक किसी ने पुलिस को सूचना दिया।
प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय ने न्यूज अड्डा को बताया की हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर शिनाख्त करने के बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर आला क़त्ल सहित हमलावर को पकड़ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की तहरीर मिलचुकी है, अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू किया जा रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज