News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Farendra Pandey

Reported By:

Oct 29, 2021  |  5:03 PM

523 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। शुक्रवार को नदवाविशुनुपर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा का अयोजन किया गया। इसमे ब्लाक के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलो में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के आयोजन से बच्चो में शारीरिक,मानसिक, शक्ति का विकास होता हैं। पढ़ाई लिखाई के साथ ही खेल के आयोजन से छात्र- छात्राओं के अन्दर छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता हैं।

विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी बिमलेश कुमार ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। यही बच्चे आगे चलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हैं। कार्यक्रम को खण्ड शिक्षा अधिकारी दयानंद चंद, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक चंद्रप्रकाश यादव चमन, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विद्यासागर पाण्डेय, मंत्री फरहद अली, रुदवलिया के आदर्श प्रधानाचार्य सुनील त्रिपाठी सुमन नोडल अधिकारी रामबहादुर राय,कलमदानी सिंह, प्रधानप्रतिनिधि विश्वविजय सिंह ने सम्बोधित किया। सरस्वती बन्दना अध्यापिका प्रतिमा कुमारी शबनम व स्वागत गीत प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों ने गाया। प्राथमिक स्तर बालक बर्ग 50 मीटर दौड़ में रोहित गुप्ता जौराबाज़ार प्रथम,द्वितीय स्थान सिट्टू महुअवा कारखाना । 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान धौरहरा के साजन रहे तथा द्वितीय स्थान हरिओम शर्मा महुअवा कारखाना रहे। लम्बी कूद में आदित्य यादव धौरहरा प्रथम स्थान,हरिओम शर्मा को द्वितीय स्थान मिला। बालिका बर्ग 50 मीटर दौड़ में अनुष्का महुअवा कारखाना, द्वितीय सिमरन सुमही बुजुर्ग पर रही।

  1. 100 मीटर दौड़ में प्रथम सिमरन,द्वितीय सरस्वती गुप्ता जौराबाजार।
  2. जूनियर स्तर 200 मीटर दौड़ में प्रथम राहुल चौहान महुअवा कारखाना,द्वितीय अरबाज अली द्वितीय स्थान मिला।
  3. 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शुभम शर्मा खैरटिया, द्वितीय स्थान पर छोटेलाल जौराबाज़ार रहे।

इस दौरान एआरपी शम्भू सिंह कुशवाहा, राकेश सिंह, शारदा चौहान,जितेंन्द्र सिंह,अखण्ड प्रताप शाही,रवि राय, अमरेंद्र राय, प्रमिला सिंह ,रानी पाण्डेय,प्रियंका शर्मा,आशा विश्वकर्मा, शमीम आरा,बंदना राय, रानी सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, अनिल सिंह, मुन्ना प्रसाद आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन तामेश्वर पाठक,आरती दूबे, कुसुम द्विवेदी ने किया।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking