कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तुरकहा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वही मामले की जानकारी होने पर लड़की के मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीती रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तुरकहा में मोनी उर्फ रानी पत्नी विशाल उम्र 25 वर्ष का एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला जिसके सूचना प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह को मिली तो मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की सुबह कप्तानगंज थाने पर पहुंचे मृतक के पिता अक्षैबर ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की उनका आरोप था कि अभी बीते जून महीने में बेटी की शादी साज बाज के साथ धूमधाम से किया था ससुराल वाले लड़की से रोज दहेज में पलसर मोटरसाइकिल की मांग किया करते थे और मारपीट रहते थे पल्सर मोटरसाइकिल समय से नहीं दे पाया तो आज मौत के घाट उतार दिया। वही अपने बेटी की मौत का सदमा माता संगीता बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी थाना गेट के सामने दहाड़ मार कर रो रही थी और रो रो कर बेहोश हो जा रही थी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…