कुशीनगर । मंगलवार को जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा तहसील खड्डा क्षेत्रान्तर्गत महदेवा संवेदनशील तटबंध का निरीक्षण किया गया तथा बाढ़ से निपटने के लिये तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण में ग्रामीणों से बाढ़ से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली गयी। निरीक्षण के क्रम में निर्देशित किया गया की तटबंधों पर क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लगातार निगरानी किया जाना चाहिए । बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारिया समय रहते पूर्ण कर लिया जाय जिससे किसी भी विकट परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके ।