कसया/कुशीनगर। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने की। सह अध्यक्ष माननीय सांसद देवरिया (आंशिक कुशीनगर) रमापति राम त्रिपाठी एवं सचिव के रूप में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बैठक को संबोधित किया।
उक्त बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई व इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। इस क्रम में विभिन्न विभाग यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा अभियान की समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस संदर्भ में जनप्रतिनिधियों की विभिन्न शिकायतों को भी सुना गया व उस पर अधिकारीगणो को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। उनकी शिकायतों में नए बने नगर पालिका /नगर पंचायत में गांव को वार्ड में सम्मिलित नहीं करने की शिकायत, बिजली बिल, जर्जर पोल, तार की शिकायत, विद्युत की अवैध आपूर्ति संबंधित शिकायत, विद्यालय के उपर हाईटेंशन तार, विद्युत कैंप लगाए जाने, सामुदायिक शौचालय को हैंडओवर करने की शिकायत, क्षेत्र पंचायत की फाइल को खंड विकास स्तर से निस्तारित करवाने की मांग, सड़क कार्य की प्रगति में तीव्रता, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की पेंडेंसी, वृद्धावस्था पेंशन, जल जीवन मिशन में कई सालों से लंबित परियोजनाओं की जांच की मांग, जमीन डूबने से फसल नष्ट होने संबंधित शिकायतें जैसे तमाम मामले जनप्रतिनिधियों के द्वारा उजागर किए गए और इस पर संबंधित अधिकारियों ने जवाब भी दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने बताया कि जिले के आमजन व असहाय परिवारों को भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना तक पहुंचाने के लिए उन योजनाओं की समीक्षा करने के संदर्भ में दिशा की बैठक काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से हम परोक्ष रूप से दो जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं । एक सरकार के प्रति और दूसरा जनता के लिए पुनीत कार्य। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य समाज के अंतिम तबके को भी भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करवाने का है।
इस संदर्भ में सभी के द्वारा मिलकर कार्य किए जाने की जरूरत है। यदि योजनाओं का समय से लाभ न पहुंचा सके तो कहीं न कहीं लापरवाही हो रही है ।उन्होंने कहा कि योजनाओं को संचालित करने में किसी भी प्रकार की दुविधा हो तो दुविधाओं के बारे में हमें अवगत कराएं। उन्होनें कहा कि दिशा की मीटिंग को समझें ये मीटिंग हर 3 महीने के बाद होती है। अतः इस प्रकार की बात की जांच चल रही है, दिखा लेंगे ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
उक्त बैठक में सांसद देवरिया (आंशिक कुशीनगर) रमापति राम त्रिपाठी जी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य स्पष्ट है कि विभिन्न विभागों द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा की जाए एवं यह देखा जाए कि उन योजनाओं की गति कैसे आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उन योजनाओं की निगरानी की जाए एवं कोई कठिनाई है तो उस पर जांच की जाए। उन्होंने बताया कि देखेंगे, देख लेंगे, इन सब बातों से बचें तथा नीति को कार्यान्वित करते समय नियत को ठीक करें । नियत ठीक रहने का तात्पर्य परिणाम आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्य की गति तो बढ़े ही साथ ही साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कार्य योजना को हैंड ओवर करने से पहले मानक को जरूर देख लिया जाए। किसी प्रकार की गड़बड़ी है, गलती है तो सख्त कार्यवाही की जाए जिससे कि लोगो मे एक संदेश जाए। माननीय सांसद ने बताया कि बैठक को सिर्फ जानकारियों का आदान-प्रदान ही ना बनाया जाए बल्कि परिणाम भी आये। अधिकारियों द्वारा टालमटोल किया जाना ठीक नहीं है । रूल ही नहीं बल्कि अधिकारी के द्वारा रोल भी अदा किया जाए। जिससे दिशा बैठक की सार्थकता सिद्ध हो। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारी समय से कार्य को पूर्ण करें, किसी भी प्रकार के लंबित कार्य को शीघ्रता से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर विधायक हाटा पवन केडिया, विधायक कुशीनगर रजनी कांत मणि त्रिपाठी, विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी, विधायक रामकोला रामानंद बौद्ध, विधायक फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा, विधायक पडरौना प्रतिनिधि श्री राम, जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा, ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधि राधेश्याम पाण्डेय, हाटा नगर पालिका अध्यक्ष, विभिन्न जनप्रतिनिधि गण तथा अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, डी डी ओ आर एस गौतम, डीसी मनरेगा, अधिशाषी अभियंता विद्युत, वन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार समेत सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…