Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 24, 2022 | 6:03 PM
804
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर/कसया। एक डिजिटल कंपनी से लाखो रुपए का ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कम्पनी के मालिक ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को पत्रक देकर साइबर क्राइम करने वाले लोगों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की है।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव कटेया मैनुद्दीन निवासी अजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्रक में बताया है कि वह डिजिटल पे पैसा नाम से एक कम्पनी चलाते हैं जो भारत सरकार से रजिस्टर्ड है यह कम्पनी 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो को अपना आईडी बनाकर व केवाईसी के माध्यम से सर्विस उपलब्ध कराती हैं। यह कम्पनी आधार पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, भारत बिल पेमेंट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। लगभग दो माह पूर्व अलग अलग जगहों के चार लोग जालसाजी तरीके से फ्राड करते हुए अन्य लोगों के खातों से आधार कार्ड के जरिए पेमेंट कर लगभग दो लाख तिरपन हजार नौ सौ रुपए निकासी कर लिए। एनपीसीआई के तहत एक हफ्ते पहले निकासी किए गए रकम की जानकारी डिजिटल पे पैसा कंपनी के ऑफिसियल मेल पर प्राप्त हुआ। मेल पर जानकारी होने के बाद कम्पनी के मालिक ने उक्त जलसाजो के आईडी को चेक कराते हुए सभी लेन देन की जांच कराई तो पता चला कि यह सभी लेन देन आधार के माध्यम से किया गया है और इन जालसाजों के द्वारा निकासी किए गए रकम को अपने अलग अलग बैंक खातों में मनी ट्रांसफर के माध्यम से जमा किए हैं। जिसके बाद 24 सितंबर को कंपनी मालिक ने इन जालसाजों के खिलाफ़ कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौप कार्यवाही की मांग किया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा बिज़नेस और टेक्नोलॉजी