Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 21, 2022 | 9:56 PM
383
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। विकास खण्ड कसया अंतर्गत ग्राम बटेसरा में बिरला सुगर मिल्स ढाढा चीनी मिल क्षेत्र के अधिकारियों ने किसानों को गन्ना सर्वे, रेड रॉट (लाल सड़न) से बचाव की जानकारी दी।
इस मौके पर मिल के उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र उपाध्याय ने किसानों को गन्ने की खेती में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि गन्ने की फसलों में सही तरीके से गन्ने की खेती कर दोगुना लाभ लिया जा सकता है। इसके लिए किसान सतर्कता बरतते हुए बीज का चयन करें औऱ खेतों में प्रमाणित बीज बोयें।
किसान अपने गन्ने का सर्वे पर्यवेक्षक के माध्यम से देख लें। अब तो इंटरनेट का जमाना है । खेती किसानी में तमाम कृषि एप हैं जिनका लाभ समय समय पर लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गन्ने में लाल सड़न रोग रेड रॉट से बचाव के लिए अपने फसल का निरीक्षण करते रहें। क्योकि इससे फसलों के पैदवार पर प्रभाव पड़ता है। अगर कोई पौधा लाल रोग से ग्रस्त दिखता है तो उसे उखाड़कर फेंक दें। इस अवसर पर कार्तिक माह में गन्ना बुआई के बावत बतायी गयी। श्री उपाध्याय ने कहा कि गन्ना बीज के महत्व को समझे, प्रामाणिक बीज ही बोयें। खड़े खेत से लेते समय काटकर देखें अलग अलग। लाल मिलने पर उसे न बोयें। एक एक आंख का टुकड़ा काटें। हेक्सास्टाप दवाई से बीज व भूमि उपचार करें। फंगीसाइट दवा से जमीन का उपचार करें। जुताई के समय ब्लीचिंग पावडर डालें।उसके बाद गन्ने की बुआई करें व नालियों में ट्राइकोडर्मा डालें। यह रेड राट को रोकता है।
इस दौरान उपाध्यक्ष गन्ना दिलीप सिंह, सुपरवाइजर रामानन्द सिंह, किसान सुरेंद्र यादव, जयप्रकाश मद्धेशिया, अंकुर शर्मा, प्रद्युम्न सिंह, सुधीर यादव, कन्हैया यादव, परमजीत यादव, अर्जुन गोंड़, सिकन्दर, हरेंद्र कुमार, नत्थु यादव, शम्भु यादव आदि किसान मौजूद रहे।
Topics: कसया बिज़नेस और टेक्नोलॉजी