Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 19, 2024 | 3:44 PM
582
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बीती रात्रि में रात्रि चेकिंग अधिकारी,निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली पडरौना ,नेबुआ नौरंगिया, रामकोला तथा थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रान्तर्गत रात्रि ड्यूटी मे लगे सभी पुलिसकर्मियों को चेक किया गया।
चेकिंग अधिकारी द्वारा थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र में संचालित पीआरवी-4482, पीआरवी-4478 तथा थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पीआरवी-5001 वाहनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीआरवी वाहन के पुलिसकर्मी सतर्क व रूट चार्ट के मुताबिक पाये गये, जिन्हे पुलिस की दृश्यता बढाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। रात्रिचेकिंग अधिकारी द्वारा थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत थाना कार्यालय, छावनी पिकेट, सुभास चौक पिकेट, बावली चौक पिकेट, खाव खड्डा पिकेट आदि स्थानों को व थाना नेबुआ नौरंगिया में थाना कार्यालय , नौरंगिया तिराहा पिकेट आदि स्थानों को व थाना रामकोला में थाना कार्यालय, सर्राफा मार्केट, मेहदीगंज पिकेट, मिश्रौली बाजार आदि स्थानों को तथा थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्र के थाना कार्यालय आदि स्थानों को चेक किया। सभी कर्मचारीगण मौजूद व सर्तक पाये गये। पिकेट पर उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना