Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 17, 2022 | 2:50 PM
731
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में लगे सभी कार्मिकों (पोलिंग पार्टियों के सदस्य, अधिकारीगण, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर) को डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 19 फरवरी 2022 से 26 फरवरी 2022 तक प्रशिक्षण स्थल उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना कुशीनगर के परिसर में फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया जा रहा है। जहां पर प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 5:00 बजे तक मतदान कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को मतदान करने की सुविधा विधानसभा वार प्रदान की जाएगी। इस हेतु संबंधित कार्मिक को ड्यूटी पत्र एवं मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कार्मिकों को अवगत कराया जाता है कि पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग करें।
Topics: पालघर न्यूज़