Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 21, 2021 | 6:50 PM
510
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।रामकोला थाना क्षेत्र के कप्तानगंज रामकोला मार्ग पर ग्राम सभा बगहा खुर्द के सामने बुधवार को बोलेरो की ठोकर लगने से मोटरसाइकिल से कप्तानगंज जा रहे थे कि नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कठिनहियां ग्रामसभा निवासी अमित सिंह व उनकी पत्नी बिंदु तथा उनकी 6 माह की बेटी रिद्धि की मौत होने के बाद बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद गांव में शव पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गई। पिता बुद्धू बदहवास होते जा रहे थे वहीं मां ज्ञानती देवी बेसुध हो गई थी अमित की छोटी बेटी अनुष्का उम्र करीब 7 वर्ष जो अभी कुछ समझ नहीं पा रही थी यह क्या हो रहा है छोटी बेटी रिद्धि को दफन कर दोनों पति पत्नी का शव गांव के बाहर श्मशान घाट पर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार का एकमात्र कमाऊ लड़के के असमय चले जाने पर गरीबी का दंश झेल रहे इस परिवार की देखभाल की चिंता सताने लगी है लोग नियति के इस क्रूर खेल को दोष दे रहे थे। अमित का एक छोटा भाई है वह भी बेरोजगारी का दंश झेल रहा है परिजनों के कारुणिक क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया था।
Topics: कप्तानगंज नेबुआ नोरंगिया रामकोला