कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। विकास खण्ड रामकोला अन्तर्गत ग्राम सभा खोटही के हर्दी छपरा खैरटिया, सम्पर्क मार्ग पर बने पुलिया शनिवार रात व देवरिया बाबू गांव के कोटिया से पगार छप्परा सम्पर्क मार्ग पर बने पुलिया अत्य अधिक बारिश होने से रविवार की सुबह पानी के तेज बहाव के कारण सुबह ध्वस्त हो जाने से किसानों के हल्दी,बैगन धान और गन्ना की फसलें बर्बाद हो गयी मौके पर पहुचे कप्तानगंज तहसीलदार फरीद अहमद खान ने कहा कि किसानों के फसलों का,उचित मुआवजा दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा खोटहीं के हर्दी छपरा खैरटिया टोले के सम्पर्क मार्ग के एक ड्रेन पर बना पुलिया शनिवार रात अत्यधिक बरिश होने के कारण पानी के तेज बहाव से टूट गया। हर्दीछपरा ,केरवनिया, परसिया धर्मपुर, खैरटिया आदि टोलो के बारिश का पानी ड्रेन के रास्ते पुलिया से होकर गंडक नदी में गिरता है। पुलिया के ध्वस्त होने से ड्रेन के किनारे खेतों में खड़ी गन्ना बैगन,धान,आदि की फसलें जलमग्न होकर बर्वाद हो रही हैं।
जबकि वह़ी दुसरी कोटिया पगार सम्पर्क मार्ग पर बने पुलिया के टूटने से छप्परा देवरिया बाबू के लोगों का सम्पर्क टूट गया है। गणेश,शारदा महेश, शिब्बन नंदू प्रसाद आदि किसानों ने बताया किअत्यधिक बारिश के पानी बहाव से कटकर हमारी फसलें व खेत कटकर ड्रेन में विलीन हो गई है। वहीं किसान अपनी फसल व के बरबादी की बात मौके पर सक्षम अधिकारी पहुंचे तो किसान अपनी बात कहते हुए फफक पड़े। वहीं तहसीलदार फरीद अहमद खान ने कहा कि किसानों के बर्वाद फसल का ऊचित मुवाईजा दिया जायेगा।
इस दौरान एस डी एम कोमल यादव लेखपाल राहुल दिक्षित,आशुतोष कुमार पूर्व ग्राम प्रधान, अनूप चौधरी रामहरख यादव कन्हैया चौधरी हंसी,शारदा,चंद्रिका, रामप्यारे,सूरज कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे l
ध्वस्त हुई पुलिया, व्यवसायिक खेती का हुआ नुकशान किसानों ने मुआवजा की मांग को लेकर तहसीदार को दिया पत्रक pic.twitter.com/NvX5EqYcla
— News Addaa (@news_addaa) October 3, 2021
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…