कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद में आज तीन दिनों से लगातार हो रहे बरसात से जनजीवन थमने लगा है,हवा की साथ हो रही थम-थम की वारिश ने लोगो को घरो में कैद किया है। इसी बीच कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिरसियां गांव में सुबह – सुबह शनिवार को कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार गिर जाने से उसमें दब जाने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कन्हैया गोंड का कुनबा कच्चे मकान में गुजर-बसर करता है। परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार को सुबह कन्हैया की पत्नी जंतीरा खाना बना रही थी, जबकि उनकी तीन साल की बेटी अंशिका कुछ दूरी पर थी। बारिश की वजह से जर्जर हो चुकी मिट्टी की दीवार अचानक उनकी बेटी अंशिका पर गिर गई। यह देख जंतीरा ने शोर मचाया तो अगल-बगल के घरों के लोग पहुंच गए। मलबा हटाया, तब तक अंशिका की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…