Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 2, 2021 | 9:24 PM
652
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद में आज तीन दिनों से लगातार हो रहे बरसात से जनजीवन थमने लगा है,हवा की साथ हो रही थम-थम की वारिश ने लोगो को घरो में कैद किया है। इसी बीच कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिरसियां गांव में सुबह – सुबह शनिवार को कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार गिर जाने से उसमें दब जाने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कन्हैया गोंड का कुनबा कच्चे मकान में गुजर-बसर करता है। परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार को सुबह कन्हैया की पत्नी जंतीरा खाना बना रही थी, जबकि उनकी तीन साल की बेटी अंशिका कुछ दूरी पर थी। बारिश की वजह से जर्जर हो चुकी मिट्टी की दीवार अचानक उनकी बेटी अंशिका पर गिर गई। यह देख जंतीरा ने शोर मचाया तो अगल-बगल के घरों के लोग पहुंच गए। मलबा हटाया, तब तक अंशिका की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस