Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 27, 2021 | 7:44 PM
1321
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। शनिवार को धरना स्थल पर यूनियन के जिलाध्यक्ष और आये हुए सैकड़ों किसानों ने पर सर्व सम्मति से कसम खाया है कि जबतक लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये सरकार घोषणा करके मिल में कार्य शुरू नही करायेगी। तो 2022 के विधानसभा चुनाव का वहिष्कार करेंगे। वही रामकोला के विधायक ने भी इस पर अपनी सहमती प्रदान किया।
धरना स्थल पर समतामुलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने लखनऊ से आकर भारतीय किसान यूनियन (अ) का समर्थन दिया और अपनी सहभागिता दर्ज कराया व पूरे दिन धरना प्रदर्शन स्थल पर किसानों के साथ बैठे रहे।
तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलाने व कप्तानगंज बन्द चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का सम्पूर्ण बकाया भुगतान की माँग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसानों द्वारा हो रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के छठे दिन रामकोला के विधायक रामानंद बौद्ध, कप्तानगंज के तहसीलदार नरेन्द्र राम और जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह पहुँच कर किसानों की समस्या सुनी और यूनियन के जिलाध्यक्ष के द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमन्त्री के नाम संबोधित तहसीलदार व जिला गन्ना अधिकारी को सौपा।
वही ज्ञापन के मध्यम से जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में तहसीलदार को चताया की सरकार जबतक लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की घोषणा करके मिल में कार्य नही शुरू करायेगी और कप्तानगंज बन्द चीनी मिल पर किसानों के गन्ने के सम्पूर्ण भुगतान किसानों के खाते में नही भेजवाती है तबक्षतक हमारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रोजाना ऐसे ही चलता रहेगा। इस मौके पर चेतई प्रसाद, चाँद बली, पारस, मैना देवी, सुमित्रा देवी, इस रमावती देवी, राबड़ी देवी, रामावतार, लालबच्ची देवी, गुलाईची देवी,जवाहर प्रसाद, सुदामी देवी,रमेश,सीताराम, सरजू,धीरज के साथ साथ सकड़ों किसान मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज रामकोला