Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 27, 2021 | 8:27 PM
556
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पचपेड़ा के पास नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।
ग्राम सभा मठिया आलम निवासी चंद्रिका प्रसाद व सुभाष किसी कार्य से बुधवार को कप्तानगंज गये थे।शाम को वह बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि अभी वह पचफेड़ा चौराहे के पास पहुंचे थे की उस गांव निवासी दिलमोहम्द 18 वर्ष जो बाइक से अपने रिश्तेदारी में जा रहा था उसने पीछे से बाइक में ठोकर मार बाइक सहित सड़क पर गिर गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।ठोकर लगने से दुसरे बाइक सवार चंद्रिका प्रसाद और सुभाष गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल पडरौना लेते गये।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया