कप्तानगंज/कुशीनगर।स्थानीय ग्राम पंचायत भलुही में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जो ग्राम प्रधान के घर में है।कोटेदार द्वारा मनमाने ढंग से राशन वितरण किया जाता है।जिससे ग्रामीण परेशान हो कई बार जांच की मांग किये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मजबूरन ग्रामीण हाई कोर्ट के शरण चले गए।
हाई कोर्ट के आदेश पर सार्वजनिक जांच मे लोगों का मौखिक बयान दर्ज हुआ जिसमें शिकायत कर्ता के पक्ष मे 18 लोगों का यह ब्यान आया कि जून 2022 मे कोटेदार द्वारा चना नमक तेल नही दिया गया इतना ही नहीं सहयोग के नाम पर मृतकों के नाम पर राशन कटौती किया गया लेकिन मृतक के घर वालों को काटा हुआ राशन नही दिया गया। कोटेंदार द्वारा2022मे दो बार के जगह एक ही बार राशन दिया गया व राशन बाटते समय उनसे दुर्व्यवहार किया गया है।कोटेदार द्वारा आज तक राशन सिलीप नही दिया जाता और न तो ही समुह के नाम से कोटे का चयन हुआ है जिसमें समुह के महिलावो को राशन बाटते समय नही रखा जाता ना उन्हें राशन से सम्बन्धित रोजगार आज तक दिया गया ना कभी आयव्यय का उन्हे ब्योरा दिया गया।
लोगों का कहना है कि कोटेदार,ग्राम प्रधान एक ही परिवार है कोटा व ग्राम प्रधान का कार्य एक ही व्यति करता है।
कोटेदार के मृतक नाना के नाम पें 8 माह तक राशन का उठान करते रहना। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दुसरे के अन्तोदय ( लाल कार्ड)कार्ड में कोटेदार के सासु का नाम चढा लेना,कोटेदार प्रधान, मृतक नाना के नाम से कार्ड ‘के नाम राशन कार्ड व कोटेदार की सासु के नाम अन्तोदय कार्ड का होना अन्तोदय कार्ड – आयुष्मान कार्ड के लिए बना व बाकी कार्ड पे 2019,से 02,03,2023 तक राशन का उठान किया गया। वही आज तक गरीब आदमी का राशनकार्ड में युनिट नही चढा ‘नया राशनकार्ड नही बना’आयुषमान कार्ड नहीं बना दिया जिसमें 11 विन्दूओं पर शिकायतकर्ता द्वारा 17,02,2023 को शिकायत करने के साथ साक्ष्य भी प्रस्तुत किया गया, जिस पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा शिकायतकर्ता को जांच का आश्वासन देकर कोटेदार से पैसा लेकर पूर्ति निरीक्षक द्वारा सभी कार्डो को राशन सूची से डिलिट कर दिया गया लेकिन शिकायतकर्ता के पास कार्ड डिलिट का भी सबूत है।
ग्रामवासियों ने सम्बंधित अधिकारियों से जाँच की मांग करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…