कप्तानगंज/कुशीनगर। वेटरन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( किसान मोर्चा) एवं भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह द्वारा जनपद में लगातार किसान हित एवं जनहित में संघर्षरत रहने के कारण एवं इनके अच्छे व्यक्तित्व और कार्यों को देखते हुए सोमवार को 17 जुलाई 2023 को बिहार की राजधानी पटना के आई0 एम0 ए0 हाल में विजयी संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनयन किया गया है।
मनोनयन पत्र सौपते हुए विजयी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय देव सेना ने बताया कि रामचन्द्र सिंह एक कर्मयोद्धा व कर्मशील ब्यक्तित्व के धनी है इनके कार्यों के बारे में जितना कहा जाय वह कम है। यह जिस कार्य में लग जाते है उसको पूरा किये बिना चुप नही बैठते है इनकी यही छवि इनकी पहचान को और मजबूत बनाती है। वही विजयी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बालकिशन यादव ने बताया कि कुशीनगर में किसानों के मुद्दे पर कोई किसान नेता संघर्ष कर रहा है लेकिन रामचन्द्र सिंह बराबर किसानों के लिए बराबर संघर्ष करते रहते हैं।
इस मौके पर वीर सिंह चौहान दिल्ली , लालचंद यादव हरियाणा और राकेश कुमार, बिहार के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…