कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक रामकोला के साथ एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया।
बताते चले की ग्राम सोहरौना थाना क्षेत्र रामकोला में घटित घटना में पीस कमेटी की मीटिंग न करने व पीस कमेटी की मीटिंग में अनुपस्थित रहने तथा जुलूस के दौरान मौके पर उपस्थित न रहने एवं अपने पदीय कर्तव्यों,दायित्वों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व उदासीनता बरतने आदि के दोषी पाये जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह थाना रामकोला ,उप निरीक्षक आशीष कुमार थाना रामकोला,आरक्षी पंकज चौधरी को निलंबित किया है।