Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 6, 2021 | 4:39 PM
422
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर बुधवार को मोबाइल प्रयोगशाला फूड सेफ्टी व्हील के माध्यम से खाद्य निरीक्षक अमित राना की टीम ने मेहदीगंज,साहबगंज,कप्तानगंज सुबाष चौक की विभिन्न खाद्य पदार्थों की कुल 53 नमूनों की जांच की गयी जिसमें 12 नमूने मे अपमिश्रित मिलावट पायी गयी। इस जागरूकता अभियान मे खाद्य कारोबारियों एंव आमजनता को खाद्य पदार्थों में खाद्य सुरक्षा के प्रति जानकारी दी गयी l
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, एवं खाद्य अनुसेवक मौके पर रहे l
Topics: कप्तानगंज