Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 26, 2022 | 4:23 PM
621
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। जनहित को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस द्वारा एक ऐप का इजाद किया गया जिसका नाम रखा गया यूपी कॉप ऐप. स्मार्ट पुलिसिंग के लिए यूपी पुलिस ने अपना मोबाइल ऐप बनाया है. यूपी पुलिस का “यूपी काॅप” मोबाइल ऐप नागरिकों को सुविधाओं से जुड़ी हर जानकारी देगा।
इस ऐप का स्लोगन है , आपका अपना थाना, आपका अपना ऐप और सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा। यूपी पुलिस ने जनता की परेशानियों को देखते हुए यूपी काॅप के नाम से ऐप लांच तो किया है जिसमें नागरिकों के लिए कई सुविधाएं भी है. वहीं सुविधाओं का उपयोग कैसे किया जाए इसके लिये ऐप में एक SOP दी गई है जो क्लिक करके डाउनलोड की जा सकती है. सुविधाओं की जानकारी हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं मे उपलब्ध है. परंतु हो रहा इसके उलट. ऐप का इस्तेमाल करने वाले वादी इसका प्रयोग नहीं कर पा रहे है. कभी ओटीपी नहीं आता है तो कभी ओटीपी आने के बाद सर्वर डाउन होने के कारण ऐप खुलता ही नही है. आमजन की सुविधा के लिए बनाया गया ऐप आमजन को ही कर रहा परेशान।
नही चल रहा " यूपी कॉप " का ऐप , वादियों को हो रही असुविधा @myogiadityanath @dgpup @Uppolice @AdgGkr @adgzonegkr @diggorakhpur @kushinagarpol #Kushinagar pic.twitter.com/DvC0qlBCZt
— News Addaa (@news_addaa) August 26, 2022