Reported By: राज पाठक
Published on: May 15, 2024 | 6:58 PM
462
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, विश्वसनीय, शांतिपूर्ण एवं कुशलता पूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत 65 कुशीनगर संसदीय क्षेत्र हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी, पुलिस प्रेक्षक सारंगी डी. अवध, व्यय प्रेक्षक आसवा मनोज राजगोपाल, एवं सामान्य प्रेक्षक (देवरिया लोकसभा आंशिक कुशीनगर) टी. अब्राहम की अध्यक्षता तथा जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
बैठक दौरान प्रेक्षक ने मतदान की तैयारियों , मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण, मतदाता सूची, नामांकन प्रक्रिया, पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल, मॉकपॉल, ईवीएम वीवी पैट मशीनो के संग्रहण स्थल, स्ट्रांग रूम तथा प्रत्येक बूथो पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित (ए एम एफ)न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित करने, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी टीमो के कार्य प्रणाली, सेक्टर मजिस्ट्रो की ट्रेनिंग, रूट चार्ट , ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियो के सम्बन्ध में पूछ-ताछ की।
बैठक दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद कुशीनगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं। चुनाव के दृष्टिगत समस्त आवश्यकतानुसार तैयारिया पूर्ण कर ली गयी हैं। सातो विधानसभा के मतदेय स्थलों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, प्रकाश, रैम्प आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं। निरीक्षण के दौरान आवश्यक (एएमएफ) न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं! मतदान कार्मिको यथा पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिक प्रथम के प्रथम चरण का प्रशिक्षण उदित नारायण इंटर कालेज में पूर्ण करा लिया गया हैं। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन के अन्तर्गत की जाने वाली समस्त कार्यवाहियो, ईवीएम, वीवी पैट मशीनो से सम्बन्धित समस्त जानकारियां, कर्तव्यो से उन्हे भली भांति प्रशिक्षण दे दिया गया है। प्रथम रैंडमाइजेशन राजनैतिक दलो के उपस्थित में पूर्ण करा लिया गया तथा ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनो का (वर्गीकरण/ छटाई ) का भी कार्य पूर्ण हो चुका है मतदान कार्मिको हेतु वाहनो के उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली गयी हैं, उनके रूट चार्ट का भी निरीक्षण कर लिया गया है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस कार्मिक भी उपस्थित रहेगें। पोलिंग पार्टी रवानगी बुद्धा पार्क रविंद्र नगर, जिला स्टेडियम, पुलिस लाइन मैदान रविंद्र नगर घूस से किया जायेगा तथा संग्रहण स्थल उदित नारायण इंटर कालेज बनाया गया हैं। प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सभी मतदेय स्थलो पर स्वच्छ पेय जल, कैनोपी, छाया तथा पर्याप्त मात्रा में बैठने के लिए कुर्सीयो की भी व्यवस्था की जायेगी। सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेटो का प्रशिक्षण भी पूर्ण करा लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे प्रेक्षक महोदय के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की समस्त कार्यवाहिया पूर्ण की जायेगी तथा समस्त मतदातगणों को एक निष्पक्ष एवं पारदर्शी माहौल प्रदान किया जायेगा जिससे की वे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कर सकेगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान से संबंधित संपूर्ण तैयारियों का प्रस्तुतिकरण किया । उन्होंने बताया की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल (आदर्श) बूथ तथा एक पिंक बूथ (पूर्णतः महिलाओं मतदान कार्मिकों द्वारा क्रियाशील ) बनाए जाएंगे तथा जनपद कुशीनगर में एक युथ युवा बूथ एवं एक पीडब्लूडी( दिव्यांग) बूथ का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ जनपद स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय हैं राजनीतिक दलों के द्वारा अकाल विंडो परमिशन के तहत जनसभा रेलिया आदि परमिशन दिए जा रहे हैं जनपद स्तर पर 24 एसएसटी टीम तथा 21 एफएसटी टीम, सात सहायक व्यय प्रेक्षक, 8 वीएसटी टीम लगातार क्रियाशील है। मतदान प्रतिशत संकलन अप की भी ट्रेनिंग दे दी गई है रूट चार्ट का निरीक्षण सभी आरो द्वारा भी किया गया है सी विजिल पर प्राप्त शिकायतों का समय अंतर्गत निस्तारण किया जा रहा है। किए गए हैं
प्रेक्षक महोदय ने निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदेय स्थलों पर प्रतिकूल मौसम को देखते हुए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सिक्योरिटी प्लान के बारे में तथा निरोधात्मक कार्यवाहियों पर विशेष ध्यान दें तथा पोलिंग पार्टियों हेतु वाहनों की कमी न रहें। बॉर्डर से सेट पुलिस चौकिया पर अतिरिक्त निगरानी की भी आवश्यकता है। रात्रि में निगरानी अवश्य करें। फ्लाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम एक्टिव होकर कार्य करें। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों के एक्टिविटीज पर विशेष ध्यान दें।इनकोर ऐप पर राजनीतिक दलों के द्वारा जनसभा, रैली आदि की अनुमति आए आवेदनों का निस्तारण समय के अंतर्गत करें तथा जनपद में एक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल बनाएं। मतदाता पर्ची के वितरण में तत्परता दिखाए एवं वोटर गाइड प्रत्येक परिवार को गाइडलाइन के अनुसार वितरण कराना सुनिश्चित करें। मतदाता पर्ची वितरण की जांच भी कराए।सभी मतदेय स्थलों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज भी उपलब्ध कराए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गया है, बॉर्डर से लगने वाले थानो पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरियर आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं। निरोधात्मक कार्यवाहियों भी लगातार की जा रही है।सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था चाक चौबंद हैं। ट्रैफिक व्यवस्था का भी निरीक्षण करा लिया गया है।
बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी गण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो जफर, सी ओ कसया कुंदन सिंह, कृषि उप निदेशक आशीष कुमार, डीसी मनरेगा राकेश, डीडीओ कल्पना मिश्रा, एआरटीओ मो अजीम, डीएसओ दिलीप कुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
Topics: पड़रौना