Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 20, 2023 | 5:11 PM
1057
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । सोमवार को राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते तस्करी कर के बिहार वाया बंगाल को ले जाए जा प्रतिबंधित पशुओं की एक खेप को तस्करो के हाथ से पुलिस टीम उस समय मुक्त कराने में सफल हुई है,जब तस्कर बध के लिए बे जुबान जानवरो को बंगाल देश ले जा रहे थे।
जानकारी हो की स्वाट टीम कुशीनगर के प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल मय टीम हाईवे से बिहार के तरफ जा रही थी की उनको एक संधिग्ध ट्रक बिहार के तरफ जाते दिखाई दिया,जिसके पीछे स्वाट टीम भी अपनी गाड़ी लगा ली, और उक्त ट्रक का लोकेशन देते हुए प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय, और प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह को सूचित किया,की थाना तमकुहीराज, थाना तरया सुजान पुलिस टीम व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा गाजीपुर बैरियर NH -28 के पास से दो अंतर्जनपदीय पशु तस्करों . प्रदीप उर्फ दीपक पुत्र ब्रम्ह सिंह साकिन थानू डेरा थाना झीनझाना जनपद शामली उ0प्र0, सद्दाम पुत्र बाधे ग्राम महराजगंज तराई चौराहा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद खोका कारतुस 315 बोर व एक अदद ट्रक वाहन नम्बर PB 03AT 5237 मे सोलह राशि गोवंशीय पशुओं की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना तमकुहीराज पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यावाही की जा रही है।
यह टीम दिलाई कामयाबी: प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज,प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरया सुजान, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम सुशील कुमार शुक्ला जनपद कुशीनगर,उ0नि0 आलोक कुमार स्वाट टीम , उ0नि0 ओमप्रकाश यादव , हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम, हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम , हे0का0 योगेन्द्र प्रसाद स्वाट टीम,हे0का0 मो0 इरशाद थाना तरया सुजान , हे0का0 परमहंस सिंह थाना तमकुहीरज, का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम , का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम , का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम , का0 राजीव चौधरी थाना तमकुहीराज, का0 मनीष राय , का0 गोपीनाथ,का0 बिनोद यादव , का0 श्रीकृष्ण मौर्य थाना तरया सुजान ,का0 रबि साहनी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तरयासुजान