Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 26, 2023 | 6:45 PM
1419
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। सीआई बी गोरखपुर रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज की संयुक्त टीम ने ई-टिकट दलालों को मुखबीर की सुचना पर तमकुही रोड़ मिल गोदाम चौक स्थित बसुंधरा इन फार्मेशन दुकान पर छापामारी कर दुकान संचालक शनि कुमार मद्धेशिया उम्र 30 बर्ष निवासी वार्ड नं0 9 तुलसीपुर सेवरही थाना सेवरही जिला कुशीनगर तथा उसके भाई मनी कुमार मद्धेशिया उम्र 25 बर्ष निवासी उपरोक्त को रेल आरक्षित तत्काल ई टिकट के अवैध कारोबार में गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 112/2023 धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम शनि कुमार मद्धेशिया अन्तर्गत आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपी के पास से बरामद तत्काल यात्रा टिकट 11अदद 22035.60रूपया,तथा यात्रा पूर्ण 159अदद ई टिकट जिसकी कीमत 3,52,835 रूपये है।
गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक अबु रहमान गफ्फार, सहायक उप निरीक्षक एम रहमान,का.सुनील यादव,महा प्रताप सिंह,अ आशा /फिल्ड मुख्यालय गोरखपुर का.महेश कुमार विश्वकर्मा,साइबर सेल गोरखपुर उप निरीक्षक रणजीत सिंह,का.अशोक कुमार सरोज उप निरीक्षक रंजीत सिंह कप्तानगंज शामिल रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज तमकुहीराज सेवरही