सुकरौली/कुशीनगर। विधानसभा चुनाव 2022 के इस महासमर में जहां एक तरफ चारों ओर चुनावी बिगुल बज रहे हैं। वहीं कुशीनगर जनपद के दिग्गज कांग्रेसी नेता के भारतीय जनता पार्टी में चले जाने के बाद एक-एक करके इस जनपद के तमाम बड़े कांग्रेसी आरपीएन सिंह और भारतीय जनता पार्टी में आस्था रखते हुए बड़े पैमाने पर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं इसी कड़ी में जनपद कुशीनगर कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव 335 सुरक्षित विधानसभा सीट रामकोला से कांग्रेस पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार रहे, संतोष कुमार कनौजिया ने भी कल भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।, हाटा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहन वर्मा के पर्चा दाखिला कार्यक्रम के आयोजन में हजारों लोगों की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शाही व भाजपा प्रत्याशी मोहन वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से संतोष कुमार कनौजिया का माल्यार्पण कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस अवसर पर पप्पू नथानी , संतोष सिंह , ऋषि त्रिपाठी, राम अशीष सिंह , कल्पनाथ सिंह, उदय भान कुशवाहा वरुण जयसवाल, अशोक प्रधान, राजेश कुमार गुप्ता , अष्टभुजा श्रीवास्तव , दिलीप गुप्ता सहित मंच पर उपस्थित सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गणों ने संतोष कुमार कनौजिया को बधाई दी।इस मौके पर संतोष कुमार कनौजिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार का नया सदस्य बनने के साथ ही निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सदा कार्य करेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ ही पदाधिकारियो का आभार जताया।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…