Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 3, 2022 | 5:04 PM
477
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। विधानसभा कुशीनगर के दुर्गवलिया बूथ 234 पर वोटिंग बाधित ।वोट डालने पर विविपैट रिप्लेश लिखकर आ रहा है सिक्रीन पर जिस वजह से बूथ पर पहुँचे मतदाता वोट डालने कर लिए खड़े।मौजूद मतदाता कर्मियों ने बताता कि इसकी जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दे दिया गया है।जल्द ही समस्या का समाधान कराकर वोटिंग चालू हो जाएगी।कोई भी समय रहते बूथ पर पहुँचेगा उसका वोट जरूर पड़ेगा।