कप्तानगंज/कुशीनगर तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने और कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कराने की माँगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों द्वारा अनवरत धरना प्रदर्शन का आज आठवा दिन जारी है।
सोमवार को किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने कहा कि देखते है कि किसानों की माँगों के ऊपर डबल इंजन की सरकार कब तक मौन ब्रत रखती। हम किसान इस तानाशाही सरकार को इतना विवश कर देंगे की एक न एक दिन इनको किसानों के हित में अपना मौन ब्रत तोड़ना ही पड़ेगा। हम किसान है धरती का सीना चिर कर अन्न पैदा करते है इसका भी आभास सरकार को होना चाहिए।इस दौरान श्री सिंह ने कहा की हम ऐसे ही अपने आन्दोलन को गति देते रहे और जबतक सरकार हमारी माँग मान नही लेती है अनरवत धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस मौके पर जिला सचिव चेतई प्रसाद, चाँदबली, रामावतार,लाल बहादुर, जगदीश, राधे प्रसाद, रामअधार प्रसाद, अजीम, सत्यनारायण, हरि यादव, मुंशी वर्मा, रामाज्ञा यादव, नसरुद्दीन, मोतीचंद, जगदी,अर्जुन, सरल मियां, मैना देवी, अजीम मिस्त्री, दुखहरण, नौमी,हरी यादव, लल्लन, न्यामत,इजराइल, जिगना देवी,नेशा खातून, बिस्मिल्लाह, श्रीकान्त के साथ साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…