Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 28, 2021 | 5:42 PM
847
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने और कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के सम्पूर्ण भुगतान कराने की माँगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसानों द्वारा अनवरत धरना प्रदर्शन का आज सातवा दिन जारी है। किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूपी में अराजकता का माहौल कायम हो चुका है। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये भाजपा की सरकार निष्क्रिय हो चुकी है। आर्थिक आतंकियों से देश को बचाना होगा और सभी देशवासियों को एकजूट होकर इनसे लड़ना होगा तभी इनसे निजात मिल सकता है। आगे श्री सिंह ने कहा की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये जनपद में कोई मन्त्री,सांसद और विधायक नही बचा होगा जिसको हमारे द्वारा ज्ञापन देकर इस बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये माँग न किया गया हो, उसके वावजूद भी भाजपा की तानाशाही सरकार ने इस क्षेत्र के किसान के साथ न्याय नही कर रही है। अब समय आ गया है 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सरकार का सुफरा साफ करने में यही किसान आगे आयेंगे। वही यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद ने सरकार को चेताया की जबतक लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये सरकार घोषणा करके मिल में कार्य कराना शुरू नही कराती है और कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के सम्पूर्ण भुगतान उनके खाते में नही चला नही जाता है तबतक हमारा धरना प्रदर्शन गाँधीवादी तरीके से ऐसे ही चलता रहेगा। इस मौके पर चाँदबली, रामावतार, मोतीचंद, जगदी,अर्जुन, सरल मियां, मोहफिल अली, मैना देवी, अजीम मिस्त्री, दुखहरण, नौमी,हरी यादव, लल्लन, न्यामत,इजराइल, जिगना देवी,नेशा खातून, बिस्मिल्लाह, श्रीकान्त के साथ साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज नेबुआ नोरंगिया