Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 8, 2021 | 8:43 PM
814
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज /कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल भेजकर अवगत कराया कि जनपद कुशीनगर की वर्षों से बन्द पड़ी पाँच चीनी मिलें जो जनपद कुशीनगर के किसानों की आन, बान और शान हुआ करती थी। इस उधोग-विहीन जनपद में यही चीनी मिलें गरीबों, किसानों और मजदूरों को रोजगार का अवसर प्रदान करती थी, वह बन्द हो गयी। हम आप दोनों से संयुक्त रूप से जानना चाहते है कि, रोजगार सिर्फ गोरखपुर जनपद के लिये उपलब्ध होगा। जनपद कुशीनगर भी आप दोनों की ही है। इस जनपद के किसानों और जनता के साथ सौतेला ब्यवहार क्यों?- योगी जी अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के पिपराइच में एक नया चीनी मिल आनन फानन में लगवा दिए जहाँ पर लगभग 2400 हेक्टेयर में गन्ने की खेती की जाती है और वहाँ पर गन्ने का पैदावार 30 से 32 लाख कुन्तल होता है और जनपद कुशीनगर के लक्ष्मीगंज क्षेत्र में लगभग 6800 हेक्टेयर में गन्ने की खेती की जाती है और यहाँ पर प्रति वर्ष 50 से 60 लाख कुन्तल गन्ने का पैदावार होता है। यदि गन्ने के क्षेत्रफल और पैदावार से नई चीनी मिले लगवाई जाती है तो जनपद गोरखपुर के पिपराइच से पहले योगी जी को जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाना चाहिए था। जनपद कुशीनगर के लक्ष्मीगंज क्षेत्र में सर्वाधिक गन्ने का पैदावार होता है और यही कारण है कि, लक्ष्मीगंज क्षेत्र के गन्ने से जनपद की तीन मिलें और जनपद गोरखपुर की पिपराइच मिल भी संचालित होती है तो लक्ष्मीगंज चीनी मिल बन्द क्यों? चुनाव का समय नजदीक आ गया है और लगातार आपका ब्यान आ रहा है कि, हम जनपद कुशीनगर में एक चीनी मिल देंगे तो क्यों नही आप लक्ष्मीगंज में आकर लक्ष्मीगंज बन्द चीनी को चलवाने की घोषणा करके इस मिल में कार्य शुरू करवा देते है?- पिछले 13 वर्षों से बन्द लक्ष्मीगंज चीनी मिल को अविलम्ब चलवाने के उद्देश्य से इस अनिश्चितकालीन धरने में क्षेत्रीय किसानों के साथ साथ सभी मतदाता 27 नवम्बर 2021 को शपथ ले चुके है कि “मिल नही चली,मिल की चिमनी से धुआँ नही निकला तो विधानसभा चुनाव 2022 का वहिष्कार करेंगें”। अन्त में ई-मेल के मध्यम से भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह, देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से माँग किए है कि, लक्ष्मीगंज परिक्षेत्र के किसानों, जनता और व्यापारियों की समस्या को देखते हुए लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये अबिलम्ब घोषणा करके इस मिल में कार्य शुरू कराये, जिसके लिये इस क्षेत्र के किसान, और आम-जन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर 22 नवम्बर 2021 बैठ कर माँग कर रहे है। यदि बन्द चीनी मिल को अविलम्ब नही चलवाया गया तो यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और विधानसभा चुनाव 2022 का वहिष्कार भी होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी आप लोगों / शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर चेतई प्रसाद, सरल मियां, सत्यनारायण, रामलाल, महफिल अली, जयराम, ज्ञानचंद पासी,लालबच्ची देवी, आशिक अली, सुरेन्द्र कुशवाहा के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज