Reported By: सुनील नीलम
Published on: Nov 6, 2024 | 5:01 PM
180
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। लोकआस्था के पावन पर्व छठ के अवसर पर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा घोरठ-शंकरपुर के लखीबाग में विगत चार दशक से लगने वाला प्रसिद्ध मेला 10 नवम्बर दिन रविवार को लगेगा।
उक्त जानकारी ग्रामप्रधान रामचन्द्र पटेल ने देते हुए बताया कि दशकों से चले आ रहे परम्परा के अनुपालन में शनिवार की शाम से यहाँ के ब्रह्मस्थान पर रामनाम कीर्तन शुरू होगा जिसकी पूर्णाहुति रविवार को होगी।पूर्णाहुति के बाद ब्रह्मस्थान पर दोनों गाँवों के अलावा आसपास गाँवों के श्रद्धालु भी महाप्रसाद ग्रहण करते हैं।
मेले का आकर्षण बढ़ाने के लिये इस दौरान लोगों के मनोरंजन हेतु यहाँ पूर्णाहुति की रात ड्रामा का कार्यक्रम आयोजित होता है जबकि इसके दूसरे दिन लगने वाले मेले में महिला व पुरुषों का दंगल मुख्य आकर्षण का केन्द्र होता है।ग्रामप्रधान ने बताया कि मेले से सम्बंधित सभी तैयारियाँ पूर्ण हो गयी हैं।
Topics: तमकुहीराज