Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 11, 2025 | 5:08 PM
71
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। छितौनी बगहा रेल पुल स्थित नारायणी तट पर 27, 28 व 29 जनवरी को आयोजित होने वाले मां नारायणी सामाजिक कुंभ के लिए आयोजन समिति की बैठक कुंभ स्थल पर संयोजक मनोज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी सामाजिक कुंभ के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा चल रही तैयारीयों के लिए 24 बिंदु बनाकर अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंप गई है।
जिसमें कार्यक्रम प्रमुख के रूप में प्रवीण गुंजन, टेंट- आयुष शुक्ला व सुनील यादव, मंच- प्रभाकर पाण्डेय व जितेंद्र यादव, पुष्पमाला- अर्जुन साहनी, प्रकाश- नरेंद्र चौरसिया व मनोज शर्मा , ध्वनि विस्तारक- रमेश निषाद, स्वच्छता- उपेंद्र उपाध्यक्ष , पेयजल- करण यादव व नर्वदेश्वर कुशवाहा, कार्यालय- दीपक गुप्ता, सोशल मीडिया – वीरेंद्र निषाद, मीडिया- रोशन लाल भारती, प्रचार प्रसार- विकास सिंह व जितेंद्र पाल वाहन व्यवस्था- देवेंद्र प्रताप मल्ल, आरती – अजय मिश्रा व अंकित मिश्रा, अतिथि सत्कार -नरेश बर्मा रामदेव, सुरक्षा व्यवस्था- विकास सिंह व वीरेंद्र पांडेय,सांस्कृतिक कार्यक्रम- सुभाष सुहाना , फोटो व वीडियो ग्राफी- अजय तिवारी व सूरजभान भारती, भोजन व्यवस्था- विजय कुमार ,सुरेंद्र साहनी व बंधन चौहान, आपूर्ति- सचिन गुप्ता व राकेश निषाद, प्रशासनिक कार्य- प्रभाकर पाण्डेय व रोशन लाल भारती, चिकित्सा-पंकज द्विवेदी और अस्थाई आवास- दीनबंधु साहनी को जिम्मेदारी दी गई है।
समिति के संरक्षक डॉ सत्येंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी को अपना बहुमूल्य योगदान देना होगा।
इस अवसर पर प्रवीण गुंजन. प्रभाकर पांडेय. सुनील यादव. विकास सिंह. केदारनाथ. राकेश साहनी. सचिन गुप्ता. वीरेंद्र कुमार. निकेत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा