Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 21, 2025 | 7:04 PM
187
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज मे मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पंचायत प्रतिनिधि विजय खेतान द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिविर मे कुल 121मरीज देखे गये जिसमे 23 मानसिक रोगियों को सलाह व दवा दिया गया l
जागरूकता गोष्टी को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉo एस बी कुशवाहा , योगिता कुशवाहा नैदानिक मनोवैज्ञानिक,व अमृता कुमारी ने गोष्टी में विभिन्न प्रकार के मानसिक रोग के बारे में विस्तार से बताया गया जैसे याददाश्त की कमी,दिनचर्या को भूल जाना, याददाश्त जाना,भाषा का इस्तेमाल करने में दिक्कत,व्यक्तित्वपरिवर्तन,भटकाव,विघटनकारी या अनुचित व्यवहार,नकारात्मक विचार आना, जिन्दगी में निराशा आना,अनिद्रा,अवसाद,बेहोशी के दौरे आना,चक्कर आना,बुद्धि का कम विकास होना,भेद भाव,पूर्व जन्मों का अभिशाप, सिर में दर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, झाड. फूंक, ऊपरी शक्ति का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, सुसाइड प्रिवेंशन,शराब गाज़ा,अफीम, ड्रग, धूम्रपान, आदि विषय पर जागरूक किया गया तथा इसके निवारण..आत्म हत्या के विचार आने पर अपनी बात साझा करें तथा मनोवैज्ञानिक एवं मनोचिकित्सक से संपर्क करें,योगा, मेडिटेशन,शारीरिक एक्सरसाइज,टेली मानस हेल्प लाइन नंबर 14416 या 1800 8914416 आदि पर बात करें,बिना किसी झिझक के टीम के सामने आकर इलाज कराने और समाज में व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान डॉ उमेश चंद यादव,डॉक्टर परवेज आलम,डॉ पंकज गुप्ता,डा गोपाल मद्धेशिया,प्रदीप कुमार मिश्रा, नीरज गुप्ता ,आत्मा सिंह, हेमंत मल्ल ,रवि प्रताप सिंह ,आशुतोष पटेल ,संदीप गौड़ सहित अन्य महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज