News Addaa WhatsApp Group

माता रानी की आस्था की रक्षा में विधायक पप्पू पाण्डेय की बड़ी पहल, थावे मंदिर को भेंट करेंगे स्वर्ण मुकुट

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Dec 19, 2025  |  7:53 PM

1,547 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
माता रानी की आस्था की रक्षा में विधायक पप्पू पाण्डेय की बड़ी पहल, थावे मंदिर को भेंट करेंगे स्वर्ण मुकुट

कुशीनगर /गोपालगंज।.माता रानी की आस्था पर आघात पहुंचाने वाली घटना के बीच एक सराहनीय और भावनात्मक पहल सामने आई है। गोपालगंज जनपद स्थित प्रसिद्ध दुर्गा शक्ति पीठ थावे मंदिर में माता जी के मुकुट चोरी की घटना से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश और पीड़ा व्याप्त है। इसी क्रम में कुचायकोट विधानसभा से छठवीं बार निर्वाचित लोकप्रिय विधायक एवं जनसेवक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने आस्था की रक्षा और श्रद्धालुओं की भावनाओं को संबल देने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है।

आज की हॉट खबर- ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों...

जानकारी के अनुसार, बाहुबली सतीश पाण्डेय के भाई विधायक अमरेन्द्र उर्फ पप्पू पाण्डेय इस घटना से अत्यंत व्यथित हैं। उन्होंने इसे केवल चोरी की घटना नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर चोट बताया है। विधायक ने घोषणा की है कि वे 22 दिसंबर (सोमवार) को स्वयं थावे दुर्गा शक्ति पीठ मंदिर पहुंचकर माता रानी को स्वर्ण मुकुट अर्पित करेंगे।

बताया गया कि इससे पूर्व 21 दिसंबर को विधायक अपने भतीजे मुकेश कुमार पाण्डेय को मेदांता हॉस्पिटल से पूर्णतः स्वस्थ कराकर अपने पैतृक गांव लाएंगे। इसके पश्चात अगले दिन माता रानी के चरणों में स्वर्ण मुकुट अर्पित कर वे श्रद्धा और सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

विधायक पप्पू पाण्डेय ने कहा कि “माता रानी की आस्था से बड़ा कुछ नहीं है। यदि किसी ने माता के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, तो उसे आस्था, विश्वास और सेवा से ही जवाब दिया जाएगा।” उनके इस निर्णय से न सिर्फ थावे क्षेत्र, बल्कि पूरे गोपालगंज जनपद में श्रद्धा, विश्वास और सम्मान की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है।

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने विधायक के इस कदम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि पप्पू पाण्डेय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे केवल जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि जनभावनाओं के सच्चे संरक्षक हैं। उनकी यह पहल आस्था, संस्कृति और परंपरा की रक्षा का प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।

संबंधित खबरें
थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का सनसनीखेज खुलासा, यूपी से शातिर चोर गिरफ्तार
थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का सनसनीखेज खुलासा, यूपी से शातिर चोर गिरफ्तार

कुशीनगर/गोपालगंज। बिहार की आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड…

थावे दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी, सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हुए अज्ञात चोर
थावे दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी, सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हुए अज्ञात चोर

गोपालगंज । बिहार के गोपालगंज जिले से एक गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई…

एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking