Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 27, 2024 | 5:51 PM
105
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के संविलयन विद्यालय जोगिया के एमडीएम किचेन का ताला तोड़कर चोरों ने सामान गायब कर दिया है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
प्रधानाध्यापक मुबीन अहमद ने पटहेरवा पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि संविलयन विद्यालय जोगिया के मिड डे मील के किचेन का ताला तोड़कर चोरों ने गैस भरी सिलेंडर, भोजन बनाने वाला डबला व ढक्कन, कुकर, सरसो तेल समेत एमडीएम खाद्यान्न आदि सामान चुरा ले गये है। प्रधानाध्यापक ने कार्रवाई की मांग की है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी