Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 9, 2022 | 6:50 PM
706
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खण्ड पर बूथों पर पुलिस व बीएसएफ के जवान की कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ।
विकास खण्ड कप्तानगंज बूथ पर कुल मत 200 थे जिसमें 113 पुरुष व 87 महिला जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य सभासद नगर अध्यक्ष आभा गुप्ता व ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जिसमें 197 मत 4 बजे तक पड़ा।
वहीं एस डी एम कल्पाना जयसवाल व बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ला बूथों पर निरीक्षण करते रहे और प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज