Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 9, 2025 | 8:07 PM
169
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ कुशीनगर ने गहन निरीक्षण किया,जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी,एन बी एस यू, पी आइ सी यू,जे एस वाई वार्ड,लेबर रूम, प्रिपरेशन और फंक्शन भी देखा व आवश्यक निर्देश दिए।
रविवार को सीएमओ कुशीनगर सुरेश पटारिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचे जहां इमरजेंसी वार्ड,ओपीडी,एन बीएसबी,लेबर रूम,पीआईसीयू, प्रिपरेशन आदि का सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया इसके साथ ही इमरजेंसी वार्ड को अन्य सुविधा जैसे मल्टी पैरा मानिटर मोबाइल आन टैबलेट, ईसीजी व आल इमरजेंसी ईलाज प्रोटोकॉल को फ्लैश करने हेतु निर्देशित किये।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुर्य भान कुशवाहा,डा.उमेश यादव, फार्मासिस्ट नीरज गुप्ता रवि सिंह, स्टाप फुलमती सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज