सुकरौली। नगर पंचायत सुकरौली के सभी वार्डों के विकास कार्य हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप के प्रयास से शासन द्वारा 6.93 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।
जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने नगर के सभी वार्डों के सीसी रोड ,नाली निर्माण , पेयजल, जल निकासी व्यवस्था, मुक्तिधाम,चाहर दीवारी आदि के लिए चिन्हित जगहों का निरीक्षण किया।और स्वीकृत जगहों पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू के लिए निर्देश दिया। नगर अध्यक्ष ने कहा कि सुकरौली नगर पंचायत के विकास कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।आने वाले दिनों में नगर सभी वार्डों में नाली सड़क पार्क कोई अधूरा नहीं होगा।
निरीक्षण के दौरान अंकित मद्धेशिया, सभासद अवध राज यादव, दिग्विजय चौहान, प्रदीप गुप्ता, अनिल मद्धेशिया,संदीप कश्यप,असलम,अनीस गुप्ता, अंकित सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।